
Sunrisers Hyderabad Cricket Team vs Rajasthan Royals Cricket Team IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का दूसरा मैच आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेला जाएगा. पैट कमिंस सनराइजर्स हैदराबाद टीम की अगुआई करेंगे, जबकि राजस्थान ने शुरूआती तीन मैचों के लिए रियान पराग को कप्तान बनाया है. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पर नजरें होगी. उम्मीद है कि वे आईपीएल 2025 में इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन करेंग. ऐसे में आइए जानतें हैं राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जायसवाल का रिकॉर्ड कैसा है.
बता दें की पिछले साल 2024 के संस्करण में जायसवाल ने 16 मैचों में 155.91 की शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 435 रन बनाए थे. इनमें से उन्होंने 15 पारियों में बल्लेबाजी की. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने पिछले मुकाबले में जायसवाल ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित एक खेल के दौरान सिर्फ़ 21 गेंदों पर 42 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी.
वहीं राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जायसवाल का प्रदर्शन शानदार रहा है: उन्होंने अपने आईपीएल करियर में इस मैदान पर अब तक केवल दो मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 157.14 की स्ट्राइक रेट और इस मैदान पर 60.50 की प्रभावशाली औसत बनाए रखते हुए 121 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह आगामी मैच में हैदराबाद के खिलाफ़ कैसे पारी खेलते हैं.
यशस्वी जायसवाल का आईपीएल करियर
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में अब तक कुल 52 मैच खेले हैं. जिसमें 32.14 की औसत और 150.61 की स्ट्राइक रेट से 1607 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और 2 शतक जड़ा है. यशस्वी जायसवाल का आईपीएल सर्वदिक स्कोर 124 रन हैं. जो मुंबई इंडियंस के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर आया था.