
मेरठ: पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या (Saurabh Rajput Murder Case) के आरोप में गिरफ्तार मुस्कान रस्तोगी (Muskaan Rastogi) और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला (Sahil Shukla) की जेल में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. दोनों ने मेरठ की चौधरी चरण सिंह जिला जेल में एक साथ रहने की इच्छा जताई थी, लेकिन जेल मैनुअल का हवाला देते हुए अधिकारियों ने इसे अस्वीकार कर दिया. फिलहाल, दोनों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है, लेकिन उनकी सेल एक-दूसरे के पास ही है.
साहिल को ड्रग्स की तलब, मुस्कान रह रही है चुपचाप
जेल सूत्रों के अनुसार, साहिल शुक्ला नशे का आदी था और जेल में आने के बाद से ही उसे ड्रग्स की तलब महसूस हो रही है, जिससे वह बेचैन नजर आ रहा है. वहीं, मुस्कान ने जेल में पहले दिन कुछ भी नहीं खाया, लेकिन अब वह नियमित रूप से खाना ले रही है. दोनों किसी अन्य कैदी से बातचीत नहीं कर रहे हैं और अब तक उनसे मिलने भी कोई नहीं आया है. जेल प्रशासन ने दोनों को नशामुक्ति केंद्र में परामर्श दिया है और उन पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं.
हत्या की वीभत्स साजिश
मेरठ पुलिस के अनुसार, मुस्कान ने 4 मार्च को अपने पति सौरभ को पहले नशीला पदार्थ दिया और फिर साहिल के साथ मिलकर उसे चाकू से मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद दोनों ने शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें गीले सीमेंट से भरे एक प्लास्टिक ड्रम में बंद कर दिया. हत्या के बाद, दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए और सौरभ के फोन से सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट कर उसके परिवार और दोस्तों को गुमराह करने की कोशिश की.
परिवार में तनाव और विवाहेतर संबंध
सौरभ और मुस्कान की शादी 2016 में प्रेम विवाह के रूप में हुई थी, और उनकी एक 6 वर्षीय बेटी है. हालांकि, शादी के कुछ वर्षों बाद मुस्कान और सौरभ के रिश्ते में तनाव बढ़ने लगा. 2019 में, सौरभ को मुस्कान और साहिल के संबंध के बारे में पता चला था. उन्होंने तलाक लेने का भी विचार किया, लेकिन बेटी के भविष्य को देखते हुए वह पीछे हट गए. सौरभ लंदन में नौकरी कर रहे थे, जबकि मुस्कान मेरठ में रह रही थी.
हत्या की वजह बनी नशे की लत?
मुस्कान के माता-पिता के अनुसार, सौरभ उनके नशे की लत को रोकना चाहता था, इसलिए दोनों ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला किया. दूसरी ओर, सौरभ के परिवार ने मुस्कान पर आरोप लगाया है कि उसने पैसों के लिए शादी की थी और शुरू से ही उनके परिवार से संबंध अच्छे नहीं थे.
जांच जारी, पुलिस करेगी पूछताछ
फिलहाल, दोनों न्यायिक हिरासत में हैं और पुलिस जल्द ही उनकी कस्टडी लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी. इस जघन्य हत्याकांड ने मेरठ समेत पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और लोग सौरभ को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं.