
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश: बुलंदशहर जिले के खुर्जा क्षेत्र के गांव मदनपुर में राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के युवा नेता अमित चौधरी की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. इस वीडियो में देख सकते है की अमित चौधरी घर के बाहर टहल रहे होते है और कुछ ही पल में उन्हें हार्ट अटैक आता है और वे नीचे गिर जाते है.
इस दौरान उनकी मौत मौके पर ही हो गई. इस घटना के बाद उनके परिवार में शोक फैल गया है और उनके परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Sudden Death Video: रीवा में हार्ट अटैक से अचानक मौत! हंसी-मजाक के बीच युवक ने तोड़ा दम, CCTV फुटेज आया सामने
युवा नेता को आया हार्ट अटैक
#बुलंदशहर : राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के नेता अमित चौधरी की अचानक हार्ट अटैक से मौत, सीसीटीवी में पूरी घटना कैद। घर के बाहर खड़े थे, अचानक जमीन पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कुछ मिनट पहले तक बिल्कुल सामान्य दिख रहे थे और दिल की किसी बीमारी से पीड़ित नहीं थे। अचानक हुई… pic.twitter.com/67kJ0jeqUT
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 23, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ गांव मदनपुर में अमित चौधरी अपने माता पिता के साथ रहते थे. रोज सुबह वे मॉर्निंग वॉक के लिए जाते थे. वे रोज की तरह ही मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे और इसके बाद पास में अपने मामा के गांव हबीबपुर पहुंचे थे और सड़क पर खड़े थे. इसी दौरान वे नीचे गिर पड़े. इस समय उन्होंने दीवार को पकड़ने के लिए हाथ बढ़ाया, लेकिन वे नीचे गिर गए. इसके बाद कुछ दौड़कर आते है और उन्हें उठाने की कोशिश करते है. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पहले भी हार्ट अटैक के वीडियो आएं है सामने
बता दें की देश में हार्ट अटैक के मामले काफी बढ़ गए. तंदुरुस्त लोगों को भी हार्ट अटैक हो रहा है. कई बार सीपीआर देकर लोगों की जान बचाने के वीडियो भी सामने आएं है. इस घटना के बाद शहर की राजनीति में भी शोक का माहौल है.