Jabalpur Road Accident: जबलपुर में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 लोगों की मौत और 25 घायल

जबलपुर, 23 मार्च : मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को एक यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा बरगी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमनपुर घाटी में हुआ. बस यात्रियों को लेकर अयोध्या से नागपुर जा रही थी. सुबह लगभग 4.45 बजे रमनपुर घाटी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए.

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. वहीं, तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. बता दें कि इससे पहले 13 मार्च को मध्य प्रदेश के धार जिले के बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने छह लोगों की मौत की पुष्टि की थी. यह भी पढ़ें : Begusarai Road Accident: बिहार के बेगूसराय में जीप के डिवाइडर से टकराने से 4 लोगों की मौत, 5 अन्य घायल

रिपोर्ट के अनुसार, मृतक सीतामऊ थाना क्षेत्र के मंदसौर के निवासी थे. वे इंदौर से उज्जैन होते हुए मंदसौर लौट रहे थे. पुलिस ने बताया था कि पिकअप में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे को अस्पताल भेजा गया था. वहीं, कार में सवार चार में से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई थी और एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बदनावर पुलिस थाना प्रभारी अमित कुशवाह ने आईएएनएस से फोन पर बात करते हुए बताया था कि टैंकर गलत दिशा में जा रहा था. उसने पहले एक पिकअप वाहन को टक्कर मारी और फिर उसके पीछे आ रही कार को भी टक्कर मार दी थी. टैंकर उज्जैन की ओर जा रहा था, जबकि बाकी वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे.