
Ramadan Eid Moon Sighting 2025: रमजान का पाक महीना अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. ऐसे में ईद की तैयारियों को लेकर बाजारों में कपड़े और सेवइयों की खरीदारी को लेकर में रौनक बढ़ गई है. क्योंकि सिर्फ एक हफ्ते बाद सऊदी अरब, खाड़ी देशों और भारत में खुशियों का पर्व ईद-उल-फितर मनाया जाएगा. आइए जानते हैं कि सऊदी अरब, खाड़ी देशों और भारत में ईद-उल-फितर कब मनाई जाएगी और कब दिखेगा चांद.
सऊदी अरब और खाड़ी देशों में ईद का चांद कब दिखेगा?
सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों में 1 मार्च से रमजान का महीना शुरू हुआ था. वहीं, भारत में 1 मार्च को चांद दिखने के बाद 2 मार्च से रोजा शुरू हुआ. यदि सऊदी अरब, यूएई और खाड़ी देशों में 29 मार्च को ईद का चांद दिखता है, तो 30 मार्च को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की जाएगी. वहीं, भारत और पाकिस्तान में अगर 30 मार्च को चांद दिखेगा, तो ईद की नमाज 31 मार्च को अदा की जाएगी. हालांकि ईद की तारीख चांद पर निर्भर करती है.
अलबिदा की नमाज
इस हफ्ते 28 मार्च को अलबिदा की नमाज अदा की जाएगी. रमजान के महीने में चार जुमे होते हैं, जिनमें से अंतिम जुमे को अलबिदा कहा जाता है. अलबिदा की नमाज में विशेष बरकत होती है, और यह इस रमजान का आखिरी जुमे का अवसर है. अलबिदा की नमाज दो रकत पढ़ी जाती है.
ईद-उल-फितर की नमाज
ईद-उल-फितर की नमाज दो रकत होती है, जो ईद के दिन अदा की जाती है. इस दिन का इंतजार सभी मुसलमानों को बेसब्री से होता है, क्योंकि यह रमजान के महीने के अंत का प्रतीक है और खुशी का पर्व होता है.