बच्चे की तरह विशालकाय किंग कोबरा को शख्स ने गोद में सुलाया, Viral Video देख उड़े लोगों के होश
किंग कोबरा को शख्स ने गोद में सुलाया (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें जंगली जानवरों (Wild Animals) की दहशत देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं सांपों (Snakes) से जुड़े वीडियोज भी लोगों को हैरत में डाल देते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि सांपों का नाम सुनते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं और वो यही कामना करते हैं कि कभी उनका सामना सांपों से न हो, जबकि कुछ लोग सांपों के साथ खिलौने की तरह खेलते हुए भी नजर आते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स विशालकाय किंग कोबरा  (King Cobra) को बच्चों की तरह अपनी गोद में सुलाता हुआ नजर आ रहा है.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @wildcharlesshow नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे न सिर्फ बार-बार देखा जा रहा है, बल्कि लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- तुम्हें डर नहीं लगता क्या, जबकि दूसरे ने लिखा है- इतने भयानक सांप को सामने देखकर मैं घबरा जाऊं, ये तो उसे बच्चे की तरह गोद में सुला रहा है. वहीं कुछ लोग इस वीडियो को एडिटेड बता रहे हैं. यह भी पढ़ें: जहरीले किंग कोबरा को हाथ में लेकर वीडियो बना रहा था शख्स, गुस्साए नागराज ने कर दिया माथे पर अटैक (Watch Viral Video)

शख्स ने किंग कोबरा को बच्चे की तरह गोद में सुलाया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Wild Charles (@wildcharlesshow)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि किंग कोबरा को सांपों का राजा कहा जाता है और इसका जहर इतना तेज होता है कि अगर समय पर इलाज ने मिले तो इंसान कुछ ही देर में दम तोड़ सकता है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो लोग जंगल में बैठे हुए हैं और उनके सामने एक विशालकाय किंग कोबरा है. अगले ही पल एक शख्स सावधानी के साथ किंग कोबरा को काबू कर लेता है और उसे अपनी गोद में बच्चे की तरह सुलाने लगता है. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि सांप भी इसे काफी एन्जॉय करता है और दूसरा शख्स हैरानी से सब कुछ देखता रहता है.