Actress Angel Rai Receives Death Threats; एक्ट्रेस एंजेल राय को मिली जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मामला
Angel Rai (Photo Credits: Youtube)

Actress Angel Rai Receives Death Threats; मुंबई में रहने वाली एक्ट्रेस एंजेल राय को जान से मारने की धमकी मिली. धमकी मिलने के बाद उन्होंने मुंबई के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. एक्ट्रेस के बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अब आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. एंजेल राय ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक शख्स उन्हें लगातार धमकी भरे ईमेल और अश्लील संदेश भेज रहा था.

उस शख्स ने एंजेल राय को जिंदा जलाने और काटने जैसी घिनौनी धमकियां दीं. वह अपना नाम राकेश चंद्र पटेल और बिहार के नालंदा का निवासी बताता है. पहले वह इसे नजरअंदाज कर रही थीं, लेकिन जब से उनकी वेब सीरीज 'घोटाला' का ट्रेलर लॉन्च हुआ है, तब से वह शख्स और भी आक्रामक हो गया है और लगातार जान से मारने की धमकी दे रहा है.

एक्ट्रेस ने कहा कि वह शख्स मुझे अपनी पूरी योजना के बारे में बताता है, जैसे वह मुंबई आकर मुझे मारेगा, मेरा सिर काटेगा और मुझे जला कर रख देगा. इस सब को नजरअंदाज करते हुए मैं अब दो साल तक शांत रही, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे इस पर कड़ा कदम उठाना चाहिए. इसलिए मैंने आज एफआईआर दर्ज करवाई है और चाहती हूं कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले.

देखें घोटाला ट्रेलर:

पुलिस ने एंजेल राय के शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 75, 78, 79, 351(3), 352, 356(2) और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और मामले की जांच कर रही है. एंजेल राय की पेशेवर यात्रा की बात करें तो वह जल्द ही वेब सीरीज 'घोटाला' में नजर आने वाली हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ था. इस धमकी के बाद एंजेल राय ने कहा कि वह चाहती हैं कि उन्हें सुरक्षा मिले.