Rajasthan Train Accident Video: CISF जवान की बोलेरो गाड़ी रेलवे ट्रैक पर पहुंची, तेज रफ्तार मालगाड़ी ने मारी टक्कर, बाल बाल बची शख्स की जान
Credit-(X,@SachinGuptaUP)

Rajasthan Train Accident Video: राजस्थान के सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट के पास एक भीषण हादसा हुआ है. जहां एक सीआईएसएफ की बोलेरो गाड़ी को कोयले से भरी एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सीआईएसएफ जवान की जान बाल-बाल बच गई. ये हादसा उस दौरान हुआ जब जवान बोलेरो गाड़ी से रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था.

इसी दौरान उसकी गाड़ी ट्रैक पर ही फंस गई और इसी दौरान ट्रैक पर मालगाड़ी पहुंची और इसको देखकर जवान गाड़ी से बाहर निकल आया और मालगाड़ी ने बोलेरो को टक्कर मार दी. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया X पर SachinGuptaUP नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े :Sawai Madhopur Goods Train Derailed: राजस्थान के सवाई माधोपुर के पास रेल हादसा, मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरे; किसी तरह का नुकसान नहीं (Watch Video)

मालगाड़ी ने मारी बोलेरो गाड़ी को टक्कर 

कैसे हुई पूरी दुर्घटना

जानकारी के मुताबिक़ सीआईएसएफ के अधिकारी और जवान प्लांट परिसर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान जवानों ने रेलवे फाटक की क्रॉसिंग से जाने की कोशिश की. इसी समय यहां ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गई और उसने इस बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में जवान की जान बच गई. जबकि बोलेरो गाड़ी का सामने का भाग पूरी तरह से चकनाचूर हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रिलीफ ट्रेन

इस हादसे की जैसे ही जानकारी सीनियर अधिकारियों को मिली तो एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंची और इसके साथ सीआईएसएफ के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस हादसे के बाद बोलेरो ट्रैक पर फंस गई थी. जिसके बाद हाईड्रा मशीन का इस्तेमाल करके गाड़ी को बाहर निकाला गया. गनीमत है कि इस हादसे में किसी की जनहानि नहीं हुई.

 

img