
New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज(T20I Series) का चौथा मुकाबला 23 मार्च(रविवार) को माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) के बे ओवल(Bay Oval) में खेला जा रहा हैं. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 220 रन बनाए. पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, न्यूज़ीलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी, देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
न्यूजीलैंड को फिन एलेन और टिम साइफर्ट ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 59 रन जोड़ दिए. फिन एलेन ने महज 20 गेंदों में 50 रनों की आतिशी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं, साइफर्ट ने 22 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के जड़े. कीवी कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाकर पारी को मजबूत किया। उन्होंने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. उनके अलावा डेरिल मिचेल ने 29, मार्क चैपमैन ने 24 रन बनाए। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में कुछ बल्लेबाज सस्ते में आउट हुए, लेकिन टीम का स्कोर 220 तक पहुंचाने में सफल रहे.
पाकिस्तानी गेंदबाज इस मैच में ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे. हारिस रऊफ सबसे किफायती गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए. अबरार अहमद को 2 विकेट मिले, लेकिन उन्होंने 41 रन दिए. वहीं, शहीन अफरीदी (4 ओवर, 49 रन), शादाब खान (4 ओवर, 49 रन) और अब्बास अफरीदी (3 ओवर, 38 रन) काफी महंगे साबित हुए. अब पाकिस्तान के बल्लेबाजों के सामने 221 रनों का विशाल लक्ष्य है. अगर उन्हें यह मैच जीतना है और सीरीज बराबर करनी है, तो बल्लेबाजों को शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाना होगा. न्यूजीलैंड की गेंदबाजी भी मजबूत है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी टीम इस लक्ष्य का पीछा कर पाती है या नहीं.