
Avneet Kaur Reacts to Plastic Surgery Rumours: टीवी से बॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकीं अवनीत कौर इन दिनों अपनी ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर सुर्खियों में हैं. कई लोगों ने कयास लगाए कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी कराई है. हाल ही में Hauterrfly को दिए एक इंटरव्यू में अवनीत ने इन अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी. अवनीत ने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने कैमरे के सामने ही बड़ा होना शुरू किया. जब लोग कहते हैं कि 'उसके चेहरे पर बहुत कुछ बदल गया है' या 'वह पहले से बहुत अलग दिखती है' तो मुझे अजीब लगता है. Avneet Kaur की ग्लैमरस तस्वीरें हुईं वायरल, फैंस हुए उनकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस के दीवाने (View Pics)
जब आपने मुझे पहली बार देखा था, तब मैं सिर्फ 7 या 8 साल की थी. अब मैं 23 साल की हूं, तो निश्चित रूप से मेरे लुक्स में बदलाव आएगा. जब आप बड़े होते हैं, तो आपके फीचर्स बदलते हैं, और यह एक नेचुरल प्रोसेस है."
'मैं फिलर्स नहीं करवाती, लेकिन स्किन की देखभाल करती हूं'
अवनीत ने सर्जरी कराने की अफवाहों को खारिज करते हुए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "मैं फिलर्स नहीं करवाती, लेकिन मैं अपनी स्किन का ध्यान जरूर रखती हूं. मैं रेगुलर फैशियल करवाती हूं और स्किन टाइटनिंग से जुड़े कुछ ट्रीटमेंट्स लेती हूं. लेकिन मैंने अपने फीचर्स नहीं बदले हैं, जैसे कि नाक की सर्जरी वगैरह. कुछ भी ऐसा नहीं हुआ है जिससे मेरे लुक्स बदले हों. मेरे फीचर्स नैचुरली अच्छे हैं."
अवनीत कौर का करियर सफर
अवनीत ने 2010 में डीआईडी लिटिल मास्टर्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि, वह सेमीफाइनल से पहले ही एलिमिनेट हो गई थीं. इसके बाद उन्होंने 2012 में टीवी शो मेरी मां से एक्टिंग डेब्यू किया और अलादीन- नाम तो सुना होगा, चंद्र नंदिनी, सावित्री - एक प्रेम कहानी जैसे कई सीरियल्स में नजर आईं. उन्होंने बॉलीवुड में रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी से डेब्यू किया था.
अवनीत कौर का इंस्टा पोस्ट:
View this post on Instagram
इसके बाद करीब करीब सिंगल में कैमियो किया. 2023 में वह टिकू वेड्स शेरू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ लीड रोल में दिखीं, जिसे कंगना रनौत ने प्रोड्यूस किया था. हालांकि, फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.