South Africa National Cricket Team vs England National Cricket Team, ICC Champions Trophy 2025 11th Match Scorecard: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला आज यानी 1 मार्च को दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम (National Stadium) में खेला जा रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका के लिए यह मैच करो या मरो का मैच हैं. इंग्लैंड की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई हैं. इंग्लैंड की टीम अपना लाज बचाने के लिए खेलेगी. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की अगुवाई एडेन मार्कराम (Aiden Markram) कर रहे हैं. जबकि, इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के कंधों पर हैं. SA vs ENG, ICC Champions Trophy 2025 Live Toss & Scorecard: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, दक्षिण अफ्रीका पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
🔄 Change of Innings 🔄
Wiaan Mulder with the finishing touches as he picks up his third wicket of the game. 💪🔥🇿🇦
ENG has been bowled out for 179 runs.#WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy #ENGvSA pic.twitter.com/0RARBoahGo
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 1, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 37 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद स्टार बल्लेबाज जो रूट और हैरी ब्रूक ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 90 के पार ले गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम ने 38.2 ओवरों में महज 179 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से स्टार बल्लेबाज जो रूट ने सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली. इस पारी के दौरान जो रूट ने 44 गेंदों पर चार चौका और एक छक्का लगाया. जो रूट के अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 25 रन बनाए.
दूसरी तरफ, दक्षिण अफ्रीका की टीम को स्टार आलराउंडर मार्को जानसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जानसन और वियान मूल्डर ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. मार्को जानसन और वियान मूल्डर के अलावा केशव महाराज ने दो विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 180 रन बनाने हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
इंग्लैंड की बल्लेबाजी: 179/10, 38.2 ओवर (फिलिप सॉल्ट 8 रन, बेन डकेट 24 रन, जेमी स्मिथ 0 रन, जो रूट 37 रन, हैरी ब्रूक 19 रन, जोस बटलर 21 रन, लियाम लिविंगस्टोन 9 रन, जेमी ओवरटन 11 रन, जोफ्रा आर्चर 25 रन, आदिल राशिद 2 रन और साकिब महमूद नाबाद 5 रन.)
दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी: (कगिसो रबाडा 1 विकेट, मार्को जानसन 3 विकेट, केशव महाराज 2 विकेट, वियान मूल्डर 3 विकेट और लुंगी एनगिडी 1 विकेट).













QuickLY