England National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team Match Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी(Champions Trophy) 2025 का 11वां मुकाबला 01 मार्च(शनिवार) को कराची (Karachi) के नेशनल स्टेडियम(National Stadium) में खेला जा रहा हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका पहले गेंदबाजी करेगी. वनडे में दक्षिण अफ्रीका को इंग्लैंड पर हल्की बढ़त हासिल है. अब तक दोनों टीमें 70 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 34 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड ने 30 बार जीत दर्ज की है. एक मुकाबला टाई रहा, जबकि पांच मैच बिना नतीजे समाप्त हुए. यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड मैच में ये खिलाड़ी करेंगें कमाल, इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी विनिंग ड्रीम11 फैंटेसी टीम
इंग्लैंड ने जीता टॉस
🚨 Toss Update 🚨
Jos Buttler won the toss and England are going to bat first 🏏#ENGvSA pic.twitter.com/UBFBNVZp3L
— CricWick (@CricWick) March 1, 2025
यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
England takes the crease! Can they set a competitive total? 🏏
Follow live: https://t.co/okoH2RnpuN#ChampionsTrophy #CT2025 #AllOnTheLine #ENGvSA pic.twitter.com/99QhghzU1j
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 1, 2025
दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, रासी वैन डेर डुसेन, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
Toss 🪙:
🏴 England won the toss and have elected to bat first 🏏.
🇿🇦 Two changes for South Africa as Heinrich Klaasen comes back into the side for Tony de Zorzi and Tristan Stubbs replaces Temba Bavuma at the top.#WozaNawe #BePartOfIt #ChampionsTrophy #ENGvSA pic.twitter.com/JFEntSrm8X
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) March 1, 2025
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का लाइव स्कोरकार्ड













QuickLY