वायरल ‘19-मिनट का MMS’ सिर्फ एक ऑनलाइन स्कैंडल नहीं था, यह भारत की डिजिटल नैतिकता का आईना बन गया. कथित क्लिप को लेकर जो हंगामा हुआ, उसने वीडियो से ज्यादा पब्लिक में ताक-झांक, मीडिया एथिक्स और ऑनलाइन हमदर्दी की कमी के बारे में बताया. असली मुद्दा फुटेज नहीं है - बल्कि यह है कि हमने उस पर कैसे रिएक्ट किया.
...