Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन (Brisbane) के द गाबा (The Gabba) मे खेला गया. मैच ड्रा रहा था लेकिन टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. तीसरे टेस्ट में आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थीं. 38 साल के आर अश्विन ने 14 साल तक टीम इंडिया के लिए अपनी सेवाएं दी. आर अश्विन साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप और साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया के सदस्य भी रहे थे. ऐसे में चलिए आर अश्विन के द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बनाए गए रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं. यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के ऐलान पर विराट कोहली की भावुक पोस्ट पर रविचंद्रन अश्विन का जवाब, बोले- MCG पर आपके साथ बल्लेबाजी करने उतरूंगा
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीसरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. 14 साल के शानदार करियर के साथ अश्विन ने खुद को भारत के सबसे प्रभावशाली गेंदबाजों में स्थापित किया. आर अश्विन का करियर सिर्फ आंकड़ों तक सीमित नहीं था. उनकी गेंदबाजी में विविधता, परिस्थितियों को पढ़ने की क्षमता और बल्लेबाजी में उपयोगिता ने उन्हें एक सम्पूर्ण क्रिकेटर बनाया. अश्विन का संन्यास भारतीय क्रिकेट के लिए एक युग का अंत है, लेकिन उनकी उपलब्धियां आने वाले समय में युवाओं के लिए प्रेरणा बनी रहेंगी.
अश्विन का रिकॉर्ड्स और उपलब्धियां:
अंतरराष्ट्रीय विकेट्स
- 765 विकेट: अश्विन ने अपने करियर में 765 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए, जो भारतीय गेंदबाजों में अनिल कुंबले (956) के बाद दूसरे स्थान पर है. कुल मिलाकर, यह आंकड़ा विश्व में 11वें स्थान पर है.
टेस्ट क्रिकेट में सफलता
- 537 विकेट: टेस्ट क्रिकेट में अश्विन का विकेट आंकड़ा कुंबले (619) के बाद भारत में दूसरा सबसे बड़ा है.
- 37 पांच विकेट हॉल्स: टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 37 बार पारी में पांच विकेट लिए, जो मुथैया मुरलीधरन (67) के बाद दूसरे स्थान पर है.
- टेस्ट में 500 विकेट: अश्विन ने 98 टेस्ट में 500 विकेट लेकर दूसरा सबसे तेज गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 250, 300 और 350 टेस्ट विकेट सबसे तेज हासिल किए.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में योगदान
- 100 विकेट का रिकॉर्ड: अश्विन पहले ऐसे गेंदबाज बने जिन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100 विकेट पूरे किए.
- 195 विकेट: अश्विन ने तीन संस्करणों में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा 195 विकेट लिए.
अन्य प्रमुख उपलब्धियां
- 226 विकेट (बोल्ड और LBW): टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने सबसे ज्यादा 226 बल्लेबाजों को बोल्ड और LBW किया.
- 4 टेस्ट में शतक और 5 विकेट हॉल: अश्विन ने चार मौकों पर टेस्ट मैच में शतक और 5 विकेट का कारनामा किया, जो इंग्लैंड के इयान बॉथम (5) के बाद दूसरा सर्वश्रेष्ठ है.
- 11 सीरीज अवार्ड्स: अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 11 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' पुरस्कार जीते.
वनडे और अन्य प्रारूप में प्रदर्शन
- 156 विकेट: वनडे क्रिकेट में अश्विन भारत के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं.
- 475 विकेट भारत में: भारत में लिए गए 475 अंतरराष्ट्रीय विकेटों में अश्विन का योगदान कुंबले के 476 विकेट के बाद दूसरे स्थान पर है.
अंतिम उपलब्धि: अश्विन ने 2024 में चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 6/88 के आंकड़े के साथ सबसे अधिक उम्र (38 वर्ष) में टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज का रिकॉर्ड बनाया.