
मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 27 वर्षीय युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आत्महत्या कर ली. इस घटना के छह दिन बाद पुलिस ने उसकी पत्नी और सास को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
घटना का विवरण
यह घटना 16 मार्च को रीवा जिले के मेहरा गांव में हुई. मृतक शिवप्रकाश तिवारी अपने घर में फांसी के फंदे से झूल गया, और यह पूरी घटना उसने सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम की. वीडियो में उसने अपनी सास गीता दुबे और उनकी बेटियों पर अपने घर को बर्बाद करने का आरोप लगाया.
पुलिस जांच में चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि इस लाइव वीडियो को देखने वालों में उसकी 24 वर्षीय पत्नी प्रिया त्रिपाठी का अकाउंट भी शामिल था. हालांकि, पूछताछ में उसने दावा किया कि उसने यह वीडियो तब देखा जब उसका पति आत्महत्या कर चुका था.
पुलिस ने पहले इसे एक अस्वाभाविक मृत्यु का मामला मानकर जांच शुरू की, लेकिन शुक्रवार को मृतक की सास गीता दुबे (60) और पत्नी प्रिया त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया.
परिवार में तनाव और आत्महत्या का कारण
सिरमौर पुलिस थाना प्रभारी जे.पी. पटेल के अनुसार, मृतक शिवप्रकाश तिवारी गुजरात के वर्धा जिले में एक पुजारी के रूप में काम करता था. करीब छह महीने पहले वह एक दुर्घटना में घायल हो गया, जिसके बाद से वह घर पर ही रह रहा था. उसकी शादी करीब दो साल पहले हुई थी और उसका छह महीने का एक बच्चा भी था.
पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते थे, जिसके चलते प्रिया कुछ समय से अपने मायके में रह रही थी. 16 मार्च को शिवप्रकाश अपनी पत्नी को वापस लाने के लिए ससुराल गया, लेकिन वहां किसी बात को लेकर विवाद हो गया और प्रिया उसके साथ नहीं आई. इस घटना के बाद वह अपने घर लौटा और आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठा लिया.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक जांच के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया. आरोपी गीता दुबे और प्रिया त्रिपाठी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है कि आत्महत्या के पीछे और कौन-कौन से कारण जिम्मेदार थे.