
Ramadan Mehndi Design 2025: इस्लाम धर्म के नौवें महीने यानी रमजान (Ramadan) का हर मुसलमान को बेसब्री से इंतजार रहता है, ऐसा माना जाता है कि इस महीने मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. इस साल 2 मार्च 2025 से रमजान महीने की शुरुआत हुई है और अब माह-ए-रमजान अपने अंतिम चरण पर है. यही वजह है कि रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने के अलावा लोग ईद मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं. चांद रात के दिन ईद का चांद नजर आने के बाद शव्वाल (Shawwal) महीने की पहली तारीख को सुबह के समय लोग ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करके अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं. उसके बाद गले मिलकर एक-दूसरे को ईद मुबारक (Eid Mubarak) कहते हैं, जबकि महिलाएं इस पर्व को खास बनाने के लिए अपने हाथों पर मेहंदी (Mehndi) रचाती हैं.
रमजान ईद का त्योहार मनाने के लिए महिलाएं कई दिन पहले से ही मेहंदी के मनमोहक और खूबसूरत डिजाइन्स की तलाश में जुट जाती हैं. इसके अलावा कई महिलाएं रमजान के पाक महीने में भी मेहंदी रचाकर अपने हाथों की सुंदरता बढ़ाती हैं. अगर आप भी रमजान ईद से पहले इस पाक महीने को मेहंदी से खास बनाना चाहती हैं तो आप इन लेटेस्ट डिजाइन्स को अपने हाथों पर ट्राई करके हथेलियों की सुंदरता को बढ़ा सकती हैं. यह भी पढ़ें: Ramadan Mehndi Design 2025: माह-ए-रमजान की रौनक में मेहंदी से लगाएं चार चांद, इन मनमोहक डिजाइन्स को अपने हाथों पर रचाएं
रमजान स्पेशल चांद वाली मेहंदी
सिंपल और सुंदर बैक हैंड मेहंदी
रमजान स्पेशल मनमोहक मेहंदी
रमजान ईद स्पेशल चांद वाली मेहंदी
रमजान के लिए आकर्षक मेहंदी डिजाइन
सरल और मनमोहक मेहंदी डिजाइन

सुंदर व आकर्षक मेहंदी डिजाइन

इस्लाम धर्म की मान्यताओं के अनुसार, रमजान के इस पाक महीने में अल्लाह अपने बंदों के लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं और उनकी हर जायज दुआ को कुबूल करते हैं. जैसे-जैसे रमजान का महीना आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों में ईद (Eid) का जश्न मनाने को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है. ईद को रोजा के पूरा होने का प्रतीक माना जाता है, क्योंकि माह-ए-रमजान में मुस्लिम समुदाय के लोग 29 या फिर 30 रोजे रखते हैं, फिर ईद के चांद का दीदार करने के बाद अपने रोजे का समापन करते हैं. इस साल 31 मार्च 2025 को रमजान ईद मनाए जाने की संभावना है.