
CSK vs MI Probable Playing 11 IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सबसे बड़ा मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम 7:30 बजे चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. यह दोनों टीमों का इस सीजन का पहला मैच होगा. जिसे वह जीतकर अपना आगाज करना चाहेंगी. चेन्नई ने पिछले सीजन के कई अहम खिलाड़ियों को रिटेन करने के बाद कुछ बड़े खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. जिससे उनकी टीम मजबूत नजर आ रही है. उनकी संतुलित टीम जिसमें खास तौर पर रविंद्र जडेजा, रवि आश्विन और नूर अहमद की स्पिन तिकड़ी है. जिससे वह अपने घरेलु मैदान पर और भी मजबूत हो गई हैं.
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने भी अपने पिछले सीजन के पांच मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा और एक मजबूत लाइन-अप तैयार किया है. हालांकि, निलंबन के कारण पहले मैच में मुंबई अपने नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना खेलेगी. इसके अलावा, स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट से उबरने के कारण सीजन के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाएंगे. हालांकि इसके बाद भी मुंबई के पास ट्रेंट बोल्ट हैं. जिनकी टीम में वापसी हुई है. ऐसे में आइए जानतें हैं इस मैच में दोनों टीमों की सा,संभावित प्लेइंग 11 कैसी होगी.
मुंबई के खिलाफ चेन्नई की संभावित प्लेइंग 11
रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स एक मजबूत और बेहतरीन टीम के साथ आईपीएल 2025 सीजन में प्रवेश करेगी। डेवन कॉनवे और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ CSK के पास बड़े स्कोर बनाने और बीच के ओवरों को रन बनाने और विकेट चटकाने की क्षमता है. चेन्नई की ओर से रुतुराज गायकवाड़ के साथ रचिन रविंद्र पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकतें हैं. हालांकि यहां पर डेवन कॉनवे का भी विकल्प हैं. लेकिन रचिन रविंद्र के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें मौका मिल सकता है. वहीं नंबर तीन पर राहुल त्रिपाठी खेल सकतें हैं. मध्यम क्रम में शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी नजर आ सकतें हैं.
यहां पर चेन्नई के पास दीपक हूडा का भी विकल्प हैं और उन्हें एक बल्लेबाज के रूप में चेन्नई अपने टीम शामिल कर सकती हैं. इसके अलावा गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, नूर अहमद खेल सख्ते हैं. जबकि इम्पैक्ट प्लेयर में अंशुल काम्बोज और दीपक हूडा में से कोई एक हो सकता हैं.
मुंबई की संभावित प्लेइंग 11
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ उभरती प्रतिभाओं को मिलाकर एक मजबूत टीम बनाई है. रोहित शर्मा के साथ साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन ओपन करते हुए नजर आ सकतें हैं. दोनों खिलाड़ी फॉर्म में हैं. ऐसे में मुंबई को ताबड़तोड़ शुरुआत दिला सकतें हैं. वहीं नंबर तीन पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आ सकतें हैं. मिडिल आर्डर में तिलक वर्मा, नमन धीर और रॉबिन मिंज के ऊपर जिम्मेदारी है. रॉबिन मिंज एक युवा खिलाड़ी हैं. जिनके पास बड़े शॉट खेलने की क्षमता हैं. गेंदबाजी में मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट के ऊपर जिम्मेदारी होगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, नूर अहमद
इम्पैक्ट प्लेयर: अंशुल काम्बोज और दीपक हूडा
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर
इम्पैक्ट प्लेयर: सत्यनारायण राजू/अर्जुन तेंदुलकर, कर्ण शर्मा