Mumbai Beat Gujarat, Eliminator Match Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रनों से हराया, क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से होगा मुकाबला; यहां देखें GT बनाम MI मैच का स्कोरकार्ड
मुंबई इंडियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Gujarat Titans vs Mumbai Indians, Eliminator TATA IPL 2025 Inning Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ गया हैं. इस सीजन में चार टीमों के प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन के लीग मुकाबले समाप्त हो गए हैं. इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 30 मई को गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चंडीगढ़ (Chandigarh) के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium, Mullanpur) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने गुजरात टाइटंस को रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस की टीम ने क्वालीफ़ायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. वहीं, गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं. इस सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: GT vs MI, Eliminator Match 1st Inning Scorecard: एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को दिया 229 रनों का लक्ष्य, रोहित शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 84 रन बोर्ड पर जड़ दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 228 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान रोहित शर्मा ने 50 गेंदों पर नौ चौके और चार छक्के लगाए. रोहित शर्मा के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 44 रन बनाए.

दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस की टीम को स्टार गेंदबाज साई किशोर ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर और प्रसीद कृष्ण ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. साई किशोर और प्रसीद कृष्ण के अलावा मोहम्मद सिराज ने एक विकेट चटकाए. गुजरात टाइटंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 229 रन बनाने थे.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज तीन रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद साई सुदर्शन और कुसल मेंडिस पारी को संभाला और टीम का स्कोर 65 रन के पार लेकर गए. गुजरात टाइटंस की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर महज 208 रन ही बना सकीं. गुजरात टाइटंस की तरफ से विस्फोटक सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 80 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान साई सुदर्शन ने गेंदों पर चौके और छक्के लगाए. साई सुदर्शन के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 48 रन बटोरे.

वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम को घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. मुंबई इंडियंस की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. ट्रेंट बोल्ट के अलावा मिशेल सेंटनर, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार और रिचर्ड ग्लीसन ने एक-एक विकेट चटकाए. अब 1 जून को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर 2 खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी: 228/5, 20 ओवर (रोहित शर्मा 81 रन, जॉनी बेयरस्टो 47 रन, सूर्यकुमार यादव 33 रन, तिलक वर्मा 25 रन, हार्दिक पांड्या नाबाद 22 रन, नमन धीर 9 रन और मिशेल सेंटनर नाबाद 0 रन.)

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी: (साई किशोर 2 विकेट, प्रसीद कृष्ण 2 विकेट और मोहम्मद सिराज 1 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी: 208/6, 20 ओवर (शुभमन गिल 1 रन, साई सुदर्शन 80 रन, कुसल मेंडिस 20 रन, वाशिंगटन सुंदर 48 रन, शेरफेन रदरफोर्ड 24 रन, राहुल तेवतिया नाबाद 16 रन, शाहरुख खान 13 रन और राशिद खान नाबाद 0 रन.)

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी: (ट्रेंट बोल्ट 2 विकेट, मिशेल सेंटनर 1 विकेट, जसप्रीत बुमराह 1 विकेट, अश्वनी कुमार 1 विकेट और रिचर्ड ग्लीसन 1 विकेट).