नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. वी.के. श्रीनिवास (Dr V.K. Srinivas) की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है. इस वायरल तस्वीर को भारत बायोटेक (Bharat Biotech) द्वारा किए जा रहे क्लीनिकल ट्रायल से जोड़ा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तस्वीर पर अब खुद भारत बायोटेक की तरह से जवाब दिया गया है.
भारत बायोटेक ने इस वायरल तस्वीर पर जवाब देते हुए कहा है कि यह तस्वीर कंपनी के प्रोडक्शन स्टाफ का ब्लड सैंपल लेने के दौरान का है. यह एक सामान्य प्रोसीजर है और इसका कोरोना वायरस क्लीनिकल ट्रायल से कोई लेना-देना नही है. कंपनी ने कहा है कि हम कोविड-19 का बेहतर इलाज तलाशने की सभी प्रक्रियाएं फॉलो कर रहे हैं. भारत बायोटेक वैक्सीन बनाने के दौरान जरूरी सभी प्रक्रियाओं का पालन करेगी. कंपनी ने लोगों को सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है.
@BharatBiotech Dr V. K.Srinivas , Vice President,Bharat biotech, taking Corona vaccine.clinical trial.
Immediately after taking the first dose he said that he is the first person in India to take vaccine developed by him and his team in Bharat Biotech.
(Is this true sir) via WA pic.twitter.com/h1C6huAO1Z
— kranthi kumar (@UrsKranti) July 3, 2020
रिपोर्ट्स की माने तो अग्रणी वैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोरोना वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) कोवैक्सीन (COVAXIN) 15 अगस्त को बाजार में उतारी जा सकती है. कोवैक्सीन का कुछ ही दिनों में ह्यूमन ट्रायल शुरू होने वाला है और अगर सब कुछ सही रहा तो यह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जा सकता है.
कुछ मीडिया में दावा किया गया है कि 7 जुलाई से कोवैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल शुरू करने के लिए भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने मंजूरी दी है. इसके बाद अगर ट्रायल उम्मीद के मुताबिक रहा तो, तो 15 अगस्त तक भारत की देसी कोवैक्सीन को लॉन्च किया जा सकता है. अगर ऐसा हुआ तो भारत बायोटेक की वैक्सीन मार्केट में आने वाली पहली कोरोना वैक्सीन होगी.
— BharatBiotech (@BharatBiotech) July 3, 2020
हाल ही में भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि उसने आईसीएमआर और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ विरोलॉजी (एनआईवी) के साथ मिलकर कोविड-19 के लिए भारत के पहले वैक्सीन कैंडिडेट ‘कोवैक्सीन’ को सफलतापूर्वक विकसित कर लिया है.