Hariyali Teej Mehndi Design: हरियाली तीज पर ये लेटेस्ट मेहंदी पैटर्न लगाकर अपने सोलह श्रृंगार में लगाएं चार चांद, देखें डिजाइन
हरियाली तीज मेहंदी डिजाइन (Photo: mehndihands|Instagram)

Hariyali Teej Mehndi Design: हरियाली तीज, जिसे छोटी तीज और श्रावण तीज के नाम से भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार सहित उत्तर भारतीय राज्यों में मनाए जाने वाले हिंदू त्योहारों में सबसे जीवंत त्योहारों में से एक है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, हरियाली तीज भारत में मनाए जाने वाले तीन प्रमुख तीज त्योहारों में से एक है, अन्य दो कजरी तीज और हरतालिका तीज हैं. यह दिन मुख्य रूप से विवाहित महिलाओं द्वारा पूजा-अर्चना करके और अपने परिवार से मिलने के लिए मनाया जाता है. हालांकि, जो महिलाएं दुल्हन बनने वाली हैं, वे भी इस शुभ अवसर पर व्रत रख सकती हैं. इस त्यौहार को 'सिंधरा तीज' भी कहा जाता है, जिसका नाम 'सिंधरा' नामक उपहारों और मिठाइयों के संग्रह से लिया गया है, जो बेटियों और उनके ससुराल वालों को उनके माता-पिता द्वारा भेंट किए जाते हैं और जिनमें घर की बनी मिठाइयां, घेवर, मेहंदी, चूड़ियां और अन्य वस्तुएं शामिल होती हैं. यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2025 Mehndi Design: हरियाली तीज पर ये शानदार मेहंदी डिजाइन लगाकर अपने श्रृंगार में लगाएं चार चांद, देखें पैटर्न

हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है. ऐसा माना जाता है कि यह दिन देवी-देवताओं के पुनर्मिलन का प्रतीक है, इसलिए यह दिन वैवाहिक सुख और समृद्धि के लिए मनाया जाता है. महिलाएं अपने जीवन में सुख और समृद्धि की कामना के लिए विशेष रूप से देवी-देवताओं की पूजा करती हैं. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, हाथों में मेहंदी रचाती हैं. अगर आप भी अपने हाथ में मेहंदी रचाना चाहते हैं और लेटेस्ट डिजाइंस की तलाश में हैं तो हम ले आये हैं कुछ लेटेस्ट पैटर्न

बैक हैंड मेहंदी पैटर्न

फुल हैंड मेहंदी पैटर्न

ब्राइडल मेहंदी पैटर्न

बैक हैंड पैटर्न

ब्रेसलेट पैटर्न

मंडला मेहंदी पैटर्न

फ्रंट हैंड मेहंदी पैटर्न

हिंदू चंद्र कैलेंडर के अनुसार, इस वर्ष हरियाली तीज रविवार, 27 जुलाई 2025 को मनाई जाएगी, जिसकी तृतीया तिथि 26 जुलाई 2025 को रात 10:41 बजे शुरू होगी और 27 जुलाई 2025 को 10:41 बजे समाप्त होगी.