एस्ट्राजेनेका (AstraZeneca) की कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स की खबर ने कई लोगों ने टेंशन बढ़ा दी है. एक तरफ जहां लोग अपनी हेल्थ को लेकर चिंतित है तो वहीं मीमर्स इस पर जमकर मीम्स और जोक्स बना रहे हैं. सोशल मीडिया उन मीम्स से भरा पड़ा है जिनमें यूजर्स कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की स्थिति को मजाकिया अंदाज में बयां कर रहे हैं. मीम्स में Covishield और Covaxin लगवाने वाले लोगों की स्थिति दिखाई गई है. इन मीम्स को देखकर आप भी हंसने को मजबूर हो जाएंगे. Read Also: कोराना वैक्सीन Covishield से हो सकते हैं दुर्लभ साइड इफेक्ट्स, कंपनी ने खुद कबूली ये बात.
दरअसल ब्रिटिश फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने पहली बार अदालती दस्तावेजों में स्वीकार किया है कि कोविड-19 के खिलाफ उसकी वैक्सीन से TTS का खतरा है, जो रक्त के थक्के जमने से जुड़ा एक दुर्लभ दुष्प्रभाव है.
Covaxin लगवाने वाले
Just saw my vaccine certificate I had #covaxin
Not #Covishield pic.twitter.com/zINRdlJmJ6
— भाई साहब (@Bhai_saheb) April 30, 2024
#Covaxin vs #Covishield
Haha lol
People Who People Who
Took #Covaxin Took #Covishield pic.twitter.com/RJtJaMpVkZ
— 𝐓𝐡𝐞 𝐔𝐥𝐭𝐫𝐨𝐧💀 (@TheUltronAi) April 30, 2024
Two types of People #Covishield pic.twitter.com/ZDAsrqG3N8
— rozgar_CA (@Memeswalaladka) April 30, 2024
कहीं खुशी कहीं गम
Two types of people... pic.twitter.com/hcH8n8dVSg
— Rofl_Baba (@aflatoon391) April 30, 2024
मीम्स हो रहे वायरल
#Covishield meme pic.twitter.com/VsFS26gkDr
— Pintu (@Pintuu0) April 30, 2024
Covishield Explained 🎯#Covishield pic.twitter.com/B5UufMB1BW
— Sachya (@sachya2002) April 30, 2024
People who took #Covishield right now pic.twitter.com/iA0XHUrd74
— Sagar (@sagarcasm) April 30, 2024
वैक्सीन से दुर्लभ दुष्प्रभाव
एस्ट्राजेनेका की अपनी वैक्सीन के साइड इफेक्ट को स्वीकार करने की खबर ने दुनिया भर में लाखों लोगों को प्रभावित किया है, जिनमें भारत के लोग भी शामिल हैं. भारत में इस वैक्सीन को कोविड-19 से खतरे को कम करने के लिए कोविशील्ड ब्रांड नाम के तहत लगाया गया था. चिंता की बात यह है कि वैक्सीन लगने के बाद पिछले कुछ वर्षों में अचानक कई लोगों की मौत हुई है. हार्ट अटैक के कई मामले सामने आ रहे हैं. इन मौतों के बाद भारत में वैक्सीन के साइड इफेक्ट की आशंका जताई गई थी.