Viral Video: लोग रील बनाने के लिए किसी भी हद से गुजर रहे है. खासकर युवक और युवतियों तो रील बनाने के लिए कुछ भी करने को तैयार है. ऐसा ही एक वीडियो उत्तर प्रदेश के बलिया से सामने आया है. जहांपर एक युवती कलेक्टर ऑफिस के परिसर में ही डांस किया. इस दौरान युवती बेझिजक होकर डांस करती रही और आते जाते लोग उसको देखते रहे. इस दौरान परिसर में अधिकारी या कर्मचारी किसी भी नजर इस युवती पर नहीं पड़ी.इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. युवती 'धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले ' के गाने पर डांस कर रही है. सरकारी ऑफिस के बाहर डांस करने को लेकर इस युवती के मन में किसी भी तरह का कोई डर नहीं दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Girl Dance Video: रील बनाने के लिए कुछ भी कर रहें है लोग, अब सीधे कलेक्टर ऑफिस के बाहर युवती ने किया अश्लील डांस
कलेक्टर ऑफिस के परिसर में युवती ने किया डांस
बलिया में DM ऑफिस के आगे ठुमके लग रहे हैं. लकड़ी डीएम दफ्तर के गेट के सामने बेधड़क नाच रही है, और आसपास लोग खड़े होकर नज़ारा देख रहे हैं. pic.twitter.com/vEMJfi2iUt
— Priya singh (@priyarajputlive) July 13, 2025
सरकारी दफ्तर के बाहर रील बनाने में नहीं दिखी कोई झिझक
इस वीडियो में लड़की क्रॉप टॉप, ब्लैक जींस और सफेद शर्ट पहने हुए बेफिक्र होकर नाचती नजर आ रही है. युवती ने न केवल खुले बालों और स्टाइलिश अदाओं से डांस किया, बल्कि ऐसा करते हुए वह सरकारी दफ्तर की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख सकी. वहां मौजूद लोग भी रुककर यह नज़ारा देखते रहे.
वीडियो को मिल चुके हैं हजारों व्यूज
इस वायरल वीडियो को अब तक सैकड़ों लोग देख चुके है. हालांकि रील बनाने का मकसद पॉपुलैरिटी हासिल करना रहा होगा, लेकिन लोगों की नजर में यह हरकत अब एक सार्वजनिक बहस का कारण बन गई है कि सोशल मीडिया की दौड़ में लोग सीमाएं क्यों लांघ रहे हैं?













QuickLY