'पुतिन बातें अच्छी करते हैं, फिर सबको बम से उड़ा देते हैं', ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को सुनाई खरी-खोटी

वाशिंगटन, संयुक्त राज्य अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम भेजेगा. उन्होंने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने का भी संकेत दिया. ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बार फिर अपनी नाराजगी जताई है.

यूक्रेन को मिलेगी मदद, लेकिन पैसे देकर!

ट्रंप ने रविवार को बताया कि अमेरिका यूक्रेन को ये बेहद ज़रूरी पैट्रियट मिसाइलें देगा, जिसकी उन्हें बहुत ज़रूरत है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कितनी मिसाइलें भेजी जाएंगी. उन्होंने कहा, "मैंने अभी संख्या तय नहीं की है, लेकिन उन्हें कुछ मिलेंगी क्योंकि उन्हें सुरक्षा की ज़रूरत है."

सबसे खास बात यह है कि ट्रंप ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को "बेहद परिष्कृत सैन्य उपकरण" देगा और इसके लिए यूक्रेन अमेरिका को 100 प्रतिशत भुगतान करेगा. उन्होंने इसे "हमारे लिए व्यापार" बताया.

कुछ समय पहले व्हाइट हाउस ने यूक्रेन को हथियार भेजने में कुछ रोक लगाने की बात कही थी, लेकिन अब उन्होंने नया समझौता किया है. इस नए समझौते के तहत नाटो (NATO) अमेरिका को यूक्रेन को भेजे जाने वाले कुछ हथियारों के लिए भुगतान करेगा.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने भी पहले कहा था कि यूक्रेन "नए पैट्रियट सिस्टम और उनके लिए मिसाइलों पर एक बहु-स्तरीय समझौते के करीब" है.

पुतिन से नाराज़ ट्रंप, नए प्रतिबंधों के संकेत

ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि वे रूसी नेता से "निराश" हैं. उन्होंने कहा, "पुतिन ने वाकई कई लोगों को हैरान किया. वे अच्छी बातें करते हैं और फिर शाम को सबको बम से उड़ा देते हैं."

जनवरी में व्हाइट हाउस में लौटने के बाद ट्रंप ने शुरुआत में कहा था कि वे रूस के नेता के साथ मिलकर युद्ध खत्म कर सकते हैं और यूरोपीय सहयोगियों की तरह प्रतिबंध बढ़ाने से बचे थे. लेकिन रूस ने महीनों तक अमेरिका और कीव द्वारा प्रस्तावित युद्धविराम को ठुकरा दिया है.

ट्रंप ने हाल के दिनों में पुतिन के प्रति कई बार अपनी नाराजगी जताई है. रविवार को उन्होंने संकेत दिया कि वे आखिरकार रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हो सकते हैं, क्योंकि कांग्रेस में एक मजबूत प्रतिबंध पैकेज के लिए माहौल बन रहा है. जब उनसे रूस के खिलाफ किसी प्रतिबंध की घोषणा के बारे में पूछा गया, तो ट्रंप ने कहा, "हम देखेंगे कि कल क्या होता है."

'हथौड़ा' प्रतिबंध: रूस पर कसेगा शिकंजा

रविवार को अमेरिकी सीनेटरों ने एक द्विदलीय विधेयक (दोनों पार्टियों का समर्थन) पेश किया, जिससे ट्रंप को रूस के खिलाफ "हथौड़े" जैसे प्रतिबंध लगाने की शक्ति मिलेगी.

रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने बताया कि यह प्रतिबंध विधेयक ट्रंप को "पुतिन की अर्थव्यवस्था और उन सभी देशों को निशाना बनाने" की अनुमति देगा जो "पुतिन की युद्ध मशीन को बढ़ावा देते हैं." ग्राहम ने कहा कि इससे ट्रंप को "किसी भी ऐसे देश पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की क्षमता मिलेगी जो रूस की मदद करता है." इसमें चीन, भारत या ब्राजील जैसे देश शामिल हो सकते हैं जो रूसी सामान खरीदते हैं.

ग्राहम ने कहा, "यह वाकई राष्ट्रपति ट्रंप के लिए इस युद्ध को खत्म करने के लिए उपलब्ध एक हथौड़ा है."

ज़ेलेंस्की ने भी इस प्रस्तावित विधेयक के बारे में एक पोस्ट में कहा, "निस्संदेह, यह ठीक उसी तरह का लाभ है जो शांति को करीब ला सकता है और यह सुनिश्चित कर सकता है कि कूटनीति खाली न रहे."

सीनेटर ग्राहम और डेमोक्रेटिक सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल सोमवार रात को नाटो के महासचिव मार्क रुटे से भी मिलने वाले हैं. ब्लूमेंथल ने यह भी कहा कि वे यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में जमे हुए रूसी संपत्तियों को यूक्रेन के लिए उपयोग करने के कानूनी मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका के पास जो 5 बिलियन डॉलर हैं, उन तक भी पहुंचा जा सकता है, और मुझे लगता है कि यह करने का समय आ गया है."