Eid ul-Fitr 2024 Mehndi Designs: रमजान ईद के पर्व को मेंहदी के गहरे रंगों से बनाएं खास, अपनी हथेली पर ट्राई करें ये मनमोहक डिजाइन्स
रमजान ईद 2024 मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Eid ul-Fitr 2024 Mehndi Designs in Hindi: दुनिया भर मे रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) यानी रमजान ईद (Ramzan Eid) का त्योहार बेहद खास होता है. यह इस्लाम धर्म का सबसे बड़ा त्योहार है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. रमजान के मुकद्दस महीने में पूरे 29 या 30 दिन तक रोजा रखने के बाद रमजान ईद का त्योहार मनाया जाता है. हालांकि चांद के दीदार के बाद ही ईद की तारीख निर्धारित होती है. इस साल रमजान की शुरुआत 11 मार्च 2024 से हुई थी. ऐसे में अगर 29वां रोजा पूरा होने पर चांद नजर आ जाता है तो 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी, लेकिन अगर 30वां रोजा पूरा होने के बाद चांद दिखता है तो ईद 11 अप्रैल को मनाई जाएगी. सऊदी अरब में जिस दिन ईद मनाई जाती है, उसके अगले दिन भारत में ईद मनाई जाएगी.

रमजान ईद खुशियों और उमंगों का त्योहार है, इसलिए लोग इस दिन सुबह नमाज अदा करके एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं. इस दिन नए कपड़े पहने जाते हैं और तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाते हैं. इस दिन महिलाएं सजने-संवरने के अलावा अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं. ऐसे में आप भी रमजान ईद के पर्व को मेहंदी के गहरे रंगों से खास बनाने के लिए अपनी हथेली पर ये मनमोहक डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Eid al-Fitr 2024 Latest Mehndi Designs: ईद-उल-फितर के पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए अपने हाथों में रचाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

रमजान ईद स्पेशल बैकहैंड मेहंदी

ईद स्पेशल खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स

लेटेस्ट स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन

फुल हैंड फ्लोरल मेहंदी डिजाइन

दिल के आकार वाली सुंदर मेहंदी

यह भी पढ़ें: Ramzan Eid 2024 Mehndi Designs: रमजान ईद पर अपने हाथों की सुंदरता में लगाए चार चांद, ट्राई करें मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन्स

अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by hijabi Girl ❤️ (@arbic_mehndi)

लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bindass girl 👑🔥 (@swaleha_dpz)

गौरतलब है कि रमजान के महीने को इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना माना जाता है. इस महीने लोग रोजा रखकर नमाज अदा करते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. ऐसी मान्यता है कि 624 ई. में पहली बार ईद-उल-फितर मनाया गया था. इस दिन पैगंबर हजरत मोहम्मद ने बद्र की लड़ाई में जीत हासिल की थी. ईद-उल-फितर को खुशी, जश्न, प्रेम, सौहार्द्र, अमन, चैन और भाईचारे को बढ़ावा देने वाला खास पर्व माना जाता है.