Ramazan Eid Mehndi Designs: रमजान ईद के त्योहार को मेंहदी के सुर्ख लाल रंग से बनाएं स्पेशल, अपने हाथों पर ट्राई करें ये आकर्षक डिजाइन्स
रमजान ईद 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Ramazan Eid Mehndi Designs: रमजान (Ramadan) के मुकद्दस महीने में पूरे 29 या 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मनाया जाता है, जिसे मीठी ईद (Meethi Eid) और रमजान ईद (Ramzan Eid) के नाम से भी जाना जाता है. इस्लाम धर्म में रोजा खोलने का यह एक प्रमुख पर्व है. इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के अनुसार, शव्वाल महीने के पहले दिन रमजान ईद मनाई जाती है. यह पर्व रमजान के पाक महीने के अंत का भी प्रतीक है. रमजान के महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं, जिसकी शुरुआत सुबह की सहरी के साथ होती है और शाम को इफ्तार के साथ रोजा खत्म होता है. इस महीने मुस्लिम पूर्ण रूप से नियम और संयम का पालन करते हुए अपना अधिकांश समय अल्लाह एवं उनकी शिक्षाओं को समर्पित करते हैं. इसके बाद रमजान ईद का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है.

रमजान ईद के त्योहार को धूमधाम से मनाने के लिए कई दिन पहले ही तैयारियां शुरु हो जाती हैं. इस जश्न को मनाने के लिए लोग नए कपड़े पहनते हैं, नमाज अदा करते हैं, एक-दूसरे से गले लगकर ईद मुबारक कहते हैं, जबकि महिलाएं इस पर्व का जश्न मनाने के लिए अपने हाथों में मेहंदी जरूर रचाती हैं. ऐसे में रमजान ईद के त्योहार को आप मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से स्पेशल बनाने के लिए इन आकर्षक डिजाइन्स को अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Ramadan 2025 Mehndi Designs: माह-ए-रमजान के इन मनमोहक मेहंदी डिजाइन्स से लगाएं अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद

ईद स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स

रमजान ईद मेहंदी डिजाइन

ईद के लिए चांद वाली ट्रेंडिंग  डिजाइन

रजमान ईद आसान मेहंदी डिजाइन

ईद मुबारक मेहंदी डिजाइन्स

यह भी पढ़ें: Ramadan 2025 Mehndi Designs: रमजान के पाक महीने में अपनी हथेलियों पर रचाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें मनमोहक डिजाइन्स

खूबसूरत फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन

रमजान ईद 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

खूबसूरत बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

रमजान ईद 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

ईद उल फितर के जश्न को मनाने के लिए विशेष प्रकार के व्यंजन बनाए जाते हैं. सेवइयां इस पर्व का मुख्य मिष्ठान होता है, इसलिए इसे मीठी ईद भी कहा जाता है. इसके अलावा खीर, फिरनी, हलवा, गुलाब जामुन, मलाई कुल्फी तथा रस मलाई इत्यादि भी तैयार की जाती हैं. इस दिन दान का विशेष महत्व है, इसलिए लोग गरीबों में यथाशक्ति धन, भोजन या कपड़े दान करते हैं. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग आपस में गले मिलकर एकता और भाईचारे का संदेश देते हैं.