Ramadan 2025 Mehndi Designs: रमजान के पाक महीने में अपनी हथेलियों पर रचाएं खूबसूरत मेहंदी, देखें मनमोहक डिजाइन्स
रमजान 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

Ramadan 2025 Mehndi Designs: इस्लाम धर्म में माह-ए-रमजान (Ramzan) को सबसे पवित्र माना जाता है, ऐसी मान्यता है कि इस महीने अल्लाह अपने बंदों के लिए जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं और उनकी हर दुआ कुबूल होती है. दुनिया भर के मुसलमान रमजान (Ramadan) में रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. इस महीने को मुख्य तौर पर रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने के लिए बेहद खास माना जाता है. इस साल रमजान महीने की शुरुआत 2 मार्च 2025 से हुई है और करीब 29-30 दिनों तक रोजा रखने के बाद रमजान ईद (Ramzan Eid) का त्योहार मनाया जाएगा. इस पूरे महीने लोग सूर्योदय से पहले सहरी के साथ अपने रोजे की शुरुआत करते हैं और पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर अल्लाह की इबादत करते हैं, फिर सूर्यास्त के बाद इफ्तार के साथ अपना रोजा खोलते हैं.

रमजान ईद के पर्व को मनाने के लिए महिलाएं कई दिन पहले से इंटरनेट पर ईद स्पेशल मेहंदी के डिजाइन्स की तलाश में जुट जाती हैं, ताकि वो अपने इस पर्व को मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से खास बना सकें. इसके अलावा रमजान के महीने को स्पेशल बनाने के लिए आप किसी भी दिन अपने हाथों में मेहंदी रचा सकती हैं. ऐसे में अपने हाथों की सुंदरता को निखारने के लिए आप इन खूबसूरत और मनमोहक डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Ramadan 2025 Mehndi Designs: माह-ए-रमजान में मेंहदी से अपने हाथों की सुंदरता में लगाएं चार चांद, देखें खूबसूरत डिजाइन्स

रमजान बैकहैंड मेहंदी डिजाइन

रमजान चांद स्पेशल मेहंदी डिजाइन

रमजान के लिए खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

रमजान 2025 स्पेशल मेहंदी डिजाइन

यह भी पढ़ें: Ramadan 2025 Mehndi Designs: रमज़ान के पवित्र महीने में अपने हाथों को सजाने के लिए खूबसूरत मेहंदी पैटर्न, देखें वीडियो

रमजान के लिए मनमोहक डिजाइन

रमजान 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

रमजान के लिए सुंदर और आसान डिजाइन

रमजान 2025 मेहंदी डिजाइन्स (Photo Credits: Instagram)

रमजान के पूरे महीने नियमित रूप से रोजा रखा जाता है और पांच वक्त की नमाज अदा की जाती है. पांच वक्त की नमाज में फजिर, दुहर, असर, मगरिब और इशा की नमाज शामिल है. रमजान में रोजा रखना हर मुसलमान के लिए फर्ज है, क्योंकि इसे इस्लाम के पांच मूलभूत स्तंभों में एक माना जाता है. बता दें कि शाबान महीने के अंतिम दिन चांद का दीदार होने के बाद रमजान महीने की शुरुआत हो जाती है. इस महीने रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने के साथ ही लोग रमजान ईद मनाने की तैयारियों में भी जुट जाते हैं.