VIDEO: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में आत्मघाती हमला! क्वेटा से ताफ्तान जा रहे सैन्य काफिले को बम से उड़ाया, पांच की मौत और 35 घायल
Photo- @IndicTales_/X

Pakistan:  पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में रविवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. अलगाववादी गुट बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक आत्मघाती हमला कर सुरक्षा बलों के काफिले को निशाना बनाया. इस हमले में कम से कम 5 जवान मारे गए, जबकि 35 से ज्यादा घायल हुए हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा बलों का काफिला ईरान सीमा पर स्थित ताफ्तान जा रहा था. काफिले में सात बसें थीं.

इसी दौरान नौशकी इलाके में विस्फोटकों से भरी एक कार सैन्य काफिले की बस से टकरा गई, जिससे जोरदार धमाका हुआ.

ये भी पढें: BREAKING: बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर BLA का बड़ा हमला, 90 जवानों के मारे जाने का दावा

बलूचिस्तान में फिदायनी  हमला

पाकिस्तान में बालाकोट जैसा आतंकी हमला

BLA ने ली जिम्मेदारी

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. BLA ने कहा कि यह हमला उनके आत्मघाती हमलावर दस्ते ने किया. इससे पहले मंगलवार को भी BLA ने एक ट्रेन पर हमला किया था, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए थे.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी 2025 से अब तक 130 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी आतंकी हमलों में मारे जा चुके हैं. ज्यादातर हमले पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा से सटे इलाकों में हो रहे हैं.

बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में बढ़ी हिंसा

बलूचिस्तान पाकिस्तान का अशांत इलाका है, जो अफगानिस्तान और ईरान की सीमाओं से सटा हुआ है. यहां के अलगाववादी समूहों का आरोप है कि पाकिस्तान सरकार इस क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों का शोषण कर रही है. यही वजह है कि BLA जैसे गुट लगातार हमले कर रहे हैं.

बलूचिस्तान के अलावा पड़ोसी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में भी शनिवार रात को तीन सुरक्षाकर्मियों की हत्या कर दी गई. यह इलाका भी पिछले कुछ वर्षों से आतंकी गतिविधियों का केंद्र बना हुआ है.

क्या करेगी पाकिस्तानी सरकार?

लगातार बढ़ते हमलों के बीच पाकिस्तानी सरकार पर दबाव बढ़ गया है. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सरकार ने जल्द सख्त कदम नहीं उठाए, तो बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में हालात और बिगड़ सकते हैं.