
Shri Krishna Motivational Quotes in Hindi: द्वापर युग में जन्में भगवान श्री कृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) को जगत के पालन हार भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) का आठवां अवतार माना जाता है. श्री कृष्ण का जन्म मथुरा में भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मध्यारात्रि में हुआ था. उनके पिता का नाम वसुदेव और माता का नाम देवकी था. माता देवकी के भाई कंस ने आकाशवाणी सुनी थी कि देवकी की आठवीं संतान उसका वध करेगी, जिसके चलते कंस ने अपनी बहन देवकी और बहनोई वसुदेव को मथुरा के कारागार में डाल दिया था, जहां श्री कृष्ण का जन्म हुआ था. उन्हें कन्हैया, माधव, श्याम, गोपाल, केशव, द्वारकेश, वासुदेव जैसे नामों से भी पुकारा जाता है. कान्हा ने अपना जीवन वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल और द्वारका में बिताया. उन्होंने अपने जीवन काल में गोचारण लीला, गोवर्धन लीला, रास लीला जैसी कई लीलाएं कीं.
श्री कृष्ण भारतीय संस्कृति और धर्म का एक अद्भुत प्रतीक हैं और श्रीमद्भागवत गीता में उनके उपदेशों का वर्णन मिलता है, जिसमें मनुष्य को जीवन, कर्म, ध्यान, शांति, सत्य, योग और सफलता इत्यादि के बारे में गहराई से बताया गया है. आप अपने प्रियजनों के साथ श्री कृष्ण के इन 10 सर्वश्रेष्ठ सुविचारों (Shri Krishna Quotes) को शेयर कर सकते हैं जो हर किसी को भक्ति और कर्म का अद्भुत संदेश देते हैं.










इसमें कोई दो राय नहीं है कि श्री कृष्ण के उपदेश और विचार सदियों से मानव को जीवन जीने की सही दिशा दिखा रहे हैं. श्रीमद्भागवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अपने शिष्य अर्जुन को कुरुक्षेत्र में न सिर्फ ज्ञान की बातें बताई थीं, बल्कि उन्होंने अर्जुन को जीवन जीने की कलाओं के बारे में भी बताया. भगवान श्री कृष्ण के विचार सदैव मनुष्यों को सुख-शांति, सत्य-धर्म और कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं, जिसका अनुसरण करके व्यक्ति जीवन में आने वाली बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए खुद को सक्षम बना सकता है.