Ramzan Eid 2024 Latest Mehndi Designs: रमजान (Ramzan) का मुकद्दस महीना चल रहा है, जिसे माह-ए-रमजान भी कहा जाता है. इस्लामिक कैलेंडर के नौंवे महीने रमजान में दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं. कुल 29 या 30 रोजे के बाद जब शव्वाल (Shawwal) का चांद नजर आता है, तब उसके अगले दिन रमजान ईद (Ramzan Eid) मनाई जाती है, जिसे ईद-अल-फितर (Eid-al-Fitr), ईद-उल-फितर (Eid-ul-Fitr) और मीठी ईद (Meethi Eid) के नाम से भी जाना जाता है. रमजान ईद दुनिया भर के मुसलमानों के लिए पूरे महीने रखे जाने वाले रोजे का फल होता है, इसलिए इस पर्व को लोग हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं. बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्गों तक हर कोई नए कपड़े पहनता है. महिलाएं भी खास तरह से सजती-संवरती हैं और इस खास मौके पर अपने हाथों में मेहंदी (Mehndi) रचाती हैं. हाथों-पैरों में रचाई जाने वाली मेहंदी (Mehendi) को इस पर्व का महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है.
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान ईद शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाई जाती है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. इस साल चांद नजर आने के बाद ईद-उल-फितर का त्योहार 10 या 11 अप्रैल को मनाया जा सकता है. ऐसे में अगर आप अपने हाथों की सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए मेहंदी के खूबसूरत डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि हम आपके लिए लेकर आए हैं ईद-अल-फितर स्पेशल मेहंदी के लेटेस्ट डिजाइन्स, जिन्हें आप अपने हाथों पर ट्राई कर सकती हैं. यह भी पढ़ें: Ramzan Eid 2024 Mehndi Designs: रमजान ईद पर अपने हाथों की सुंदरता में लगाए चार चांद, ट्राई करें मेहंदी के ये लेटेस्ट डिजाइन्स
ईद स्पेशल बैक हैंड मेहंदी
ईद के लिए फ्लोरल मेहंदी
बैक हैंड के लिए 3 स्टाइलिश डिजाइन
आसान अरेबिक फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन्स
आसान अरेबिक मेहंदी पैटर्न
फ्रंट हैंड के लिए खूबसूरत डिजाइन
ईद के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स
View this post on Instagram
रमजान ईद के लिए सुंदर डिजाइन
View this post on Instagram
इसमें कोई दो राय नहीं है कि एक महीने तक रोजा रखने के बाद ईद के इंतजार की खुशी अलग ही होती है. जिस दिन शव्वाल के चांद का दीदार होता है, उस दिन लोग खुशी-खुशी एक-दूसरे को चांद मुबारक कहकर बधाई देते हैं और अगले दिन ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. इस्लाम धर्म के लोगों के लिए ईद का त्योहार बेहद खास होता है, यह अल्लाह का शुक्रिया अदा करने का दिन होता है, इसलिए सुबह ईदगाह और दरगाह में नमाज अदा करने के बाद हर कोई ईद के जश्न को अपनों के साथ मिलकर धूमधाम से मनाता है.