IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा, ऐसा अनोखा कारनामा करने वाले बन जाएंगे दूसरे बल्लेबाज
रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Rohit Sharma Milestone, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. इस सीजन के पहले मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. Axar Patel IPL Stats: आईपीएल में कुछ ऐसा रहा हैं अक्षर पटेल का प्रदर्शन, स्टार आलराउंडर के आकंड़ों पर एक नजर

इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) की टीम 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मुंबई इंडियंस के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक बार फिर नीली जर्सी में नजर आएंगे. रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से मुंबई इंडियंस को सफलता दिलाने का प्रयास करेंगे. आगामी सीजन के दौरान रोहित शर्मा कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं.

फिलहाल सभी टीमों के कैंप लगे हुए हैं, जहां टीमें तैयारी कर रही हैं. जैसे ही आईपीएल का नया सीजन शुरू होगा, नए नए कीर्तिमान बनने का भी सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस बीच इस साल के आईपीएल में रोहित शर्मा के पास शिखर धवन को पीछे करने का सुनहरा मौका होगा.

इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं रोहित शर्मा

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में मुंबई इंडियंस के घातक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा में तीसरे पायदान पर आते हैं. रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में 257 मैच खेलकर 6628 रन बनाए हैं. अब शिखर धवन आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं, ​इसलिए रोहित शर्मा के पास शिखर धवन को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका हैं. रोहित शर्मा आगामी सीजन में महज 142 रन बना लेते हैं तो वो शिखर धवन से आगे निकल जाएंगे. विराट कोहली (8,004 रन) और शिखर धवन (6,769 रन) के बाद वे तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

सात हजार रन पूरे कर सकते हैं रोहित शर्मा

आईपीएल के आगामी सीजन में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया तो वे सात हजार रन भी पूरे कर सकते हैं. रोहित शर्मा को सात हजार रन बनाने के लिए 372 रन की दरकार हैं. अगर रोहित शर्मा ऐसा कर देते हैं तो विराट कोहली के बाद 7 हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में रोहित शर्मा के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का नाम हैं. डेविड वार्नर ने 184 मैच खेलकर 6565 रन बनाए हैं, लेकिन इस बार डेविड वार्नर भी आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं.

ये रिकॉर्ड्स भी बना सकते हैं रोहित शर्मा

बता दें कि मुंबई इंडियंस के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 109 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में रोहित शर्मा 50+ स्कोर के मामले में फिलहाल चौथे पायदान पर है. इस मामले में रोहित शर्मा से आगे डेविड वार्नर (66), विराट कोहली (63) और शिखर धवन (53) से पीछे हैं. रोहित शर्मा इस मामले में शिखर धवन को पीछे छोड़ सकते हैं. रोहित ने कुल 6 आईपीएल (मुंबई इंडियंस से 5 और डेक्कन चार्जर्स से 1) खिताब जीते हैं. रोहित शर्मा 7 खिताब वाले पहले खिलाड़ी बन सकते हैं.