
सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता सुरेन्द्र जयहारा को शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे उनके पड़ोसी द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना जयहारा गांव में ज़मीन विवाद के कारण हुई. सुरेन्द्र जयहारा बीजेपी के मुंडलाना मंडल के अध्यक्ष थे.
घटना को CCTV कैमरे में कैद कर लिया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. फुटेज में देखा जा सकता है कि जयहारा एक दुकान में घुसते हैं और हमलावर उनका पीछा करते हुए दुकान के अंदर पहुंचता है. गोली लगने से पहले, बीजेपी नेता जोर-जोर से चिल्लाते हुए कहते हैं, “मुझे मार दिया.” इसके बाद हमलावर ने जयहारा को सिर में गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कुछ लोग हमलावर को लेकर फरार हो गए.
#Sonipat भाजपा के मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या गांव जवाहरा में पड़ोसी ने गोली मारकर हत्या की.#CCTV@BJP4Haryana @NayabSainiBJP pic.twitter.com/I9TT9eZpZO
— Anuj Tomar (journalist) (@THAKURANUJTOMAR) March 15, 2025
पुलिस अधिकारी ने ANI को बताया, “हमें कल सूचना मिली थी कि जयहारा गांव में गोलीबारी हुई है और 'नम्बदार' (गांव के मुखिया) सुरेन्द्र जयहारा को गोली मारी गई. FIR दर्ज कर ली गई है और तीन टीमों का गठन किया गया है... आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा... मृतक के साथ विवाद की वजह ज़मीन का मामला था."
#WATCH | Sonipat, Haryana: On BJP leader Surendra Jawahra's murder in Gohana, ACP Crime Rishikant says, "We received information yesterday that there had been firing in Jawahra village and 'nambardar' (village headman) Surendra, had been shot. FIR has been registered and three… https://t.co/4fjXa6CNgY pic.twitter.com/NQt1CQUEDb
— ANI (@ANI) March 15, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी नेता के पड़ोसी ने जयहारा पर तीन गोलियां चलाईं. पुलिस ने आरोपी की पहचान उजागर नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है कि आरोपी ज़मीन विवाद को लेकर गुस्से में था. जयहारा ने जो ज़मीन खरीदी थी, वह आरोपी की चाची के नाम पर खरीदी गई थी.
बताया गया है कि शुक्रवार को आरोपी ने बीजेपी नेता को ज़मीन पर न जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन जयहारा वहां ज़मीन साफ करने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और स्थिति इतनी बिगड़ गई कि मामला हिंसा में बदल गया.