रमजान के इस पाक महीने में देश के विभिन्न शहरों में इफ्तार और सहरी के समय में कुछ मिनटों का अंतर हो सकता है. दरअसल, कुरआन में फरमाया गया है कि रोजा तभी पाक होगा, जब उसे सही समय पर रखा जाएगा और शाम को सही समय पर इफ्तार किया जाएगा. ऐसे में आइए जानते हैं मुंबई, दिल्ली और लखनऊ समेत देश के अलग-अलग शहरों में आज शाम के इफ्तार और अगले दिन की सहरी का समय…
...