
CM Dhami Push-Ups Video: उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) नए जोश में नजर आए. रविवार को सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स ग्राउंड में आयोजित फिट इंडिया रन में उन्होंने भाग लिया. इस खास मौके पर सीएम धामी ने 'फिट इंडिया रन' में अन्य प्रतिभागियों के साथ पुश-अप्स किए.
सीएम धामी ने प्रतिभागियों के साथ लगाए पुश-अप्स
पुश-अप्स लगाने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रायपुर के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के एथलेटिक्स ग्राउंड (गंगा कॉम्प्लेक्स) में आयोजित 'फिट इंडिया रन' में भी भाग लिया और प्रतिभागियों के साथ दौड़े. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह प्रतिभागियों के साथ पुश-अप्स लगाने के बाद दौड़ते हुए नजर आये. यह भी पढ़े: CM Dhami Celebrates Holi With Workers: देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर ‘होली मिलन’ कार्यक्रम, सीएम धामी ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर उड़ाया गुलाल; देखें VIDEO
सीएम धामी ने लगाए पुश-अप्स
#WATCH | Uttarakhand Chief Minister Pushkar Singh does push-ups with other participants at 'Fit India Run' that will be flagged-off from Athletics Ground (Ganga Complex) Maharana Pratap Sports College, Raipur, Dehradun on the occasion of completion of 3 years of his government. pic.twitter.com/J1P6BNh3O0
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 23, 2025
संकल्प शक्ति हैं तो सब कुछ कर सकते हैं; धामी
इस खास मौके पर धामी ने कहा, "जीवन में बहुत सारे अभाव होते हैं और बहुत सी परेशानियां आती हैं, लेकिन इसके बावजूद अगर हममें संकल्प शक्ति है, तो समझ लीजिए कि हमारा संकल्प और मिशन पूरा होगा. वहीं आगे धामी ने कहा कि आज फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम में आप सभी को संबोधित करना और आपके बीच आना, मेरे लिए बहुत गर्व की बात है. फिट इंडिया केवल मजबूत शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि एक स्वस्थ मन और जीवंत आत्मा का आधार है.