
Sidhu Moosewala New Songs 2025: पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के लेजेंड और लाखों दिलों की धड़कन सिद्धू मूसेवाला की आज, 11 जून को जयंती है. इस खास मौके पर उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से तीन नए गाने रिलीज किए गए, जिनका फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. बुधवार को रिलीज हुए इन गानों के नाम हैं, 0008, Neal और Take Notes. ये तीनों गाने सिद्धू मूसेवाला के “Moose Print” EP का हिस्सा हैं. EP यानी Extended Play, जिसमें आमतौर पर 3 से 5 गाने शामिल होते हैं. 29 मई 2022 को मानसा जिले के जवाहरके गांव में हुए सिद्धू मूसेवाला के निर्मम हत्या ने पूरे देश को हिला दिया था. लेकिन उनके जाने के बाद भी उनकी आवाज और गीत लोगों के दिलों में जिंदा हैं.
इन नए गानों की खास बात ये है कि रिलीज के कुछ ही मिनटों में लाखों व्यूज आ गए, जो ये साबित करता है कि सिद्धू का क्रेज आज भी कम नहीं हुआ है.
0008, Neal, और Take Notes गानें रिलीज
पिता ने किया था ऐलान
सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस हफ्ते की शुरुआत में ही ये जानकारी दी थी कि 11 जून को बेटे की जयंती पर तीन नए गाने रिलीज किए जाएंगे. अपने बेटे की याद को जिंदा रखने और फैंस को उसकी विरासत से जोड़ने की ये कोशिश एक बार फिर कामयाब रही.
अब तक सिद्धू की मौत के बाद कुल 11 गाने रिलीज हो चुके हैं, और हर एक ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है.
BBC डॉक्यूमेंट्री के बाद आया सरप्राइज
दिलचस्प बात ये है कि इन गानों की रिलीज से महज 5 घंटे पहले BBC World Service पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर आधारित दो-एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री “The Killing Call” प्रसारित हुई थी. इस डॉक्यूमेंट्री में सिद्धू की जिंदगी, करियर और उनकी हत्या से जुड़े कई अहम पहलुओं को दिखाया गया.
इसके बाद जैसे ही उनके यूट्यूब चैनल से नए गाने आए, फैंस के लिए यह एक इमोशनल मोमेंट बन गया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि “वो चला गया, लेकिन उसकी आवाज हमेशा जिंदा रहेगी.”
फैंस के फेवरेट गाने
सिद्धू मूसेवाला के पुराने हिट गानों की बात करें तो “So High”, “295”, “Same Beef” और “Legend” जैसे गानों ने उन्हें इंटरनेशनल स्टार बना दिया था. उनके गानों में जो रियलिटी, एटीट्यूड और देसी पर्सनैलिटी दिखती है, वही उन्हें खास बनाती है.