
South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जा रहा हैं. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ (Steve Smith) एक बार फिर लॉर्ड्स (Lord’s) के ऐतिहासिक मैदान पर छा गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल मुकाबले में शानदार बल्लेबाज़ी कर स्मिथ ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए और क्रिकेट इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ दिया. यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर बनाए 121 रन, ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 91 रनों की बढ़त, यहां देखें दूसरे दिन का लाइव स्कोरकार्ड
99 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा: स्मिथ अब लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले गैर-अंग्रेज़ बल्लेबाज़ बन चुके हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ही वॉरेन ब्रैडस्ले का 99 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस मैदान पर 575 रन बनाए थे. स्मिथ के अब लॉर्ड्स पर 591 रन हो चुके हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.
शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी: स्मिथ ने इस मैदान पर पांचवीं बार 50+ स्कोर बनाकर वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ शिवनारायण चंद्रपॉल की बराबरी कर ली है. चंद्रपॉल ने एक शतक और चार अर्धशतक जमाए थे, वहीं स्मिथ के नाम दो शतक और तीन अर्धशतक हो चुके हैं. यह उपलब्धि बताती है कि स्मिथ को लॉर्ड्स की पिच और माहौल कितना रास आता है.
रहाणे और रिचर्ड्स को पछाड़ा: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबलों में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में भी स्मिथ अब शीर्ष पर हैं. तीन पारियों में उनके 221 रन हो चुके हैं, जबकि रहाणे ने चार पारियों में 199 रन बनाए थे. इसके साथ ही स्मिथ WTC फाइनल में दो बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. इतना ही नहीं, इंग्लैंड की ज़मीन पर सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बनने का गौरव भी अब स्मिथ को मिला है. उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स के 17 अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 18वीं बार यह आंकड़ा पार किया.
सचिन से आगे, कोहली की बराबरी: ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में भी स्मिथ का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. अब तक उन्होंने सात बार 50+ स्कोर बनाए हैं, जिससे वह इस सूची में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल गए हैं, जिन्होंने छह बार ऐसा किया था। केवल विराट कोहली ही (10 बार) स्मिथ से आगे हैं. स्मिथ ने विराट कोहली और एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी करते हुए ICC फाइनल्स में तीन बार 50+ स्कोर बनाए हैं. इस सूची में श्रीलंका के कुमार संगकारा चार बार के साथ शीर्ष पर हैं.
लॉर्ड्स में दुर्लभ उपलब्धि: स्टीव स्मिथ लॉर्ड्स में 'न्यूट्रल टेस्ट' खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यहां ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान (2010) और अब ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (2025) के न्यूट्रल टेस्ट मैच खेले हैं. इसके अलावा, वे इंग्लैंड के खिलाफ भी इस मैदान पर कई बार खेल चुके हैं. इस तरह स्मिथ तीन अलग-अलग टीमों (इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका) के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट खेलने वाले पहले गैर-अंग्रेज़ खिलाड़ी बन गए हैं.