VIDEO: ग्रेटर नोएडा में एक ही परिवार के 6 सदस्य लिफ्ट में फंसे, करीब 45 मिनट बाद पुलिस की मदद से किया गया रेस्क्यू
(Photo Credits NDTV)

Greater Noida Lift Rescue Video: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित सीनियर सिटिजन सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के छह सदस्य अपार्टमेंट की लिफ्ट में करीब 45 मिनट तक फंसे रहे. घटना 8 तारीख़ की सुबह करीब साढ़े 3 बजे की है, जब वृंदावन से लौटकर आए परिवार को सेकंड फ्लोर पर जाना था.

एक ही परिवार के 6 सदस्य लिफ्ट में फंसे

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिस की टीम एक-एक करके लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाल रही है. यह भी पढ़े: Meerut Lift Video: मेरठ शहर में लिफ्ट में फंसे दादा दादी और 20 दिन का मासूम बच्चा, कई देर तक परिवार रहा परेशान, फायर ब्रिगेड की टीम ने निकाला बाहर

लिफ्ट में फंसे परिवार के 6 लोग

ओवरलोड होने के कारण लिफ्ट बीच में ही रुक गई

जानकारी के अनुसार परिवार जैसे ही जी-ब्लॉक की लिफ्ट में चढ़ा, ओवरलोड होने के कारण लिफ्ट बीच में ही रुक गई। लिफ्ट रुकते ही सभी सदस्य घबरा गए। उन्होंने अलार्म बटन दबाया, लेकिन वह काम नहीं कर रहा था। अंततः उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी.

मौके पर तुरंत पहुंची पीआरवी टीम ने सतर्कता और सूझबूझ से काम लेते हुए लिफ्ट को खोलने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस कर्मियों ने एक रॉड की मदद से लिफ्ट के दरवाजे खोले और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली.

परिवार ने पुलिस का जताया आभार

परिवार ने बाहर निकलकर पुलिस का आभार जताया और कहा कि अगर समय पर मदद न मिलती, तो स्थिति और गंभीर हो सकती थी.

स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट से जुड़ी घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं, लेकिन अब तक किसी ने इस समस्या पर गंभीरता से काम नहीं किया है.