
J.K. रोलिंग की मशहूर हैरी पॉटर (Harry Potter) सीरीज को टीवी रूप में फिर से पेश करने की तैयारी चल रही है, लेकिन इससे पहले ही एक कास्टिंग फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. दरअसल, HBO द्वारा इटालियन एक्ट्रेस एलेसिया लियोनी (Alessia Leoni) को पार्वती पाटिल के किरदार में कास्ट करने की घोषणा के बाद भारतीय और दक्षिण एशियाई फैंस ने नाराजगी जताई है. जहां एक ओर स्टूडियो इसे विविधता की मिसाल बता रहा है, वहीं दूसरी ओर फैंस इससे नाराज हैं. खासकर भारत और अन्य दक्षिण एशियाई देशों के फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सिर्फ स्किन टोन से किसी को 'भारतीय' मान लेना पर्याप्त है?
सोशल मीडिया पर भड़का फैंस
रेडिट और X (पहले ट्विटर) जैसे प्लेटफॉर्म पर यूज़र्स ने खुलकर नाराजगी जाहिर की. एक Reddit यूज़र ने लिखा: "हॉलीवुड को हर बार आधे गोरे, आधे देसी कलाकार ही क्यों मिलते हैं? हमें असली भारतीय कलाकार क्यों नहीं दिखाए जाते?" वहीं, एक और यूजर ने X पर तंज कसा: "पार्वती पाटिल के रोल में एक इटालियन लड़की? जो सिर्फ भूरे रंग की दिखती है? diversity का ये कैसा मतलब निकाला HBO ने?"
पुराने विवाद की याद दिलाता नया फैसला
ये विवाद कोई पहला नहीं है. इससे पहले जब सीरीज में सीवेरस स्नेप के किरदार के लिए Paapa Essiedu को चुना गया था, जो एक अश्वेत अभिनेता हैं, तो भी फैंस ने सवाल उठाए थे.
लोगों ने तर्क दिया कि जब कोई किरदार मूल रूप से ब्रिटिश और गोरा था, तो बिना ठोस कारण उसके स्वरूप में इतना बड़ा बदलाव क्यों किया जा रहा है? अब वही बहस फिर से पार्वती पाटिल के मामले में सामने आई है. लेकिन इस बार फोकस "असली दक्षिण एशियाई पहचान" पर है.
फैंस की भावनाएं क्यों हैं इतनी गहरी?
'पार्वती पाटिल' और 'पद्मा पाटिल' जैसे किरदार हैरी पॉटर यूनिवर्स में भारतीय प्रतिनिधित्व के प्रतीक माने जाते हैं. मूल फिल्मों में ये रोल ब्रिटिश-बांग्लादेशी अभिनेत्रियों शेफाली चौधरी और अफशान आजाद ने निभाया था, जिन्हें यूके की लोकल स्कूल ऑडिशन से चुना गया था.
इसलिए फैंस की उम्मीद थी कि नई सीरीज़ में भी कोई भारतीय या साउथ एशियन मूल की अभिनेत्री ही इन किरदारों को निभाए. लेकिन जब एक इटालियन नाम वाली अभिनेत्री को चुना गया, तो फैंस को लगा कि "सिर्फ रंग देखना, संस्कृति को नजरअंदाज करना" एक बार फिर दोहराया जा रहा है.
बाकी कास्टिंग भी देखें
सोमवार को पार्वती पाटिल के साथ-साथ नौ अन्य किरदारों की भी घोषणा की गई:
- कैथरीन पार्किंसन बनीं मॉली वीस्ली
- लॉक्स प्रैट और जॉनी फ्लिन होंगे ड्रेको और ल्यूसियस माल्फॉय
- लियो अर्ली बने सीमस फिन्निगन
- सिएना मूसाह होंगी लैवेंडर ब्राउन
- बेल पॉवली और डैनियल रिग्बी होंगे पेटुनिया और वर्नन डर्स्ली
- बर्टी कार्वेल बनेंगे कॉर्नेलियस फज
लेकिन इनमें सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं पार्वती पाटिल की कास्टिंग ने और वो भी नकारात्मक वजहों से.
भारतीय फैंस अब सिर्फ 'ब्राउन दिखने वाले' चेहरे नहीं चाहते. वे चाहते हैं कि जब किसी भारतीय किरदार को दिखाया जाए, तो उसमें भारत की आत्मा, भाषा और पहचान की झलक भी हो.