120 Bahadur Update: फरहान अख्तर की '120 बहादुर' ने हॉलीवुड की मशहूर 'Snow Business' कंपनी से की साझेदारी, रेजांग ला की जंग पर आधारित है कहानी
120 Bahadur (Photo Credits: Instagram)

120 Bahadur Update: फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट की अगली मेगा वॉर फिल्म ‘120 बहादुर’ भारतीय युद्ध इतिहास की एक अनसुनी लेकिन गौरवशाली गाथा को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है. फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान रेजांग ला में लड़ी गई ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 जवानों ने 16,000 फीट की ऊंचाई पर चीनी बटालियन का डटकर सामना किया था. इस युद्ध को पर्दे पर रियलिस्टिक और भव्य तरीके से दिखाने के लिए ‘120 बहादुर’ पहली भारतीय फिल्म बन गई है जिसने हॉलीवुड की जानी-मानी कंपनी Snow Business से साझेदारी की है. यह कंपनी ग्लैडिएटर, हैरी पॉटर, एक्स-मैन, हाउस ऑफ द ड्रैगन, वंडर वुमन 1984 और द विचर जैसी इंटरनेशनल फिल्मों में आर्टिफिशियल स्नो इफेक्ट्स देने के लिए मशहूर है.

रेजांग ला की बर्फीली और दुर्गम घाटियों को पर्दे पर जीवंत दिखाने के लिए फिल्म में बड़े स्केल पर स्नो सेट्स बनाए गए हैं, जिन्हें 'Snow Business' की इंटरनेशनल टीम ने बारीकी से तैयार किया है. इन सेट्स को देखकर दर्शक खुद को युद्ध के मैदान में मौजूद महसूस करेंगे. फिल्म का निर्देशन राजनीश 'रेज़ी' घई ने किया है. इसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट और अमित चंद्रा की ट्रिगर हैपी स्टूडियोज मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

'120 बहादुर' का टीज़र अगस्त के पहले हफ्ते में रिलीज होगा, जबकि फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. फरहान अख्तर की यह फिल्म सिर्फ एक युद्ध गाथा नहीं, बल्कि उन गुमनाम जवानों की शौर्यगाथा है जो देश के लिए हर हद तक जाने को तैयार थे.