
Salman Khan Pays Tribute to Mukul Dev: बॉलीवुड अभिनेता मुकुल देव का शुक्रवार रात दिल्ली में निधन हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके छोटे भाई और अभिनेता राहुल देव ने यह जानकारी साझा की. शनिवार को दिल्ली में मुकुल देव का अंतिम संस्कार किया गया. मुकुल देव, जिन्होंने 'जय हो', 'सन ऑफ सरदार', 'यमला पगला दीवाना' और 'आर... राजकुमार' जैसी फिल्मों में काम किया था, को उनके साथियों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर याद किया. सुपरस्टार सलमान खान एक्स (पूर्व ट्विटर) पर 'जय हो' के सेट से मुकुल देव की एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “Miss you my dear brother Mukul. Rest In Peace.”
फरहान अख्तर ने भी एक इमोशनल नोट में लिखा – “मुकुल देव के असामयिक निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. पिछले दो दशकों में जब भी मुलाकात हुई, वे हमेशा गर्मजोशी और मुस्कान के साथ मिले. परिवार को गहरी संवेदनाएं. RIP brother.” वहीं वरुण धवन ने मुकुल देव की डेब्यू फिल्म 'दस्तक' के गाने ‘जादू भरी आंखें’ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा – “RIP Mukul Dev. This one’s for you.”
सलमान खान का पोस्ट:
Miss you my dear brother Mukul
Rest In Peace pic.twitter.com/iNsKpPYqxC
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 24, 2025
बता दें कि मुकुल देव ने अपने करियर की शुरुआत महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से की थी, जिसमें वे 1994 की मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के अपोजिट नजर आए थे. यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म थी. इसके अलावा मुकुल देव ने हंसल मेहता की चर्चित फिल्म 'ओमेर्ता' की को-राइटिंग भी की थी, जिसमें राजकुमार राव लीड रोल में थे. उनके योगदान को फिल्म इंडस्ट्री हमेशा याद रखेगी. फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री इस क्षति से दुखी है और सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं.