
Delhi Train Accident: दिल्ली के शिवाजी ब्रिज के पास ट्रेन हादसा हुआ है. डाउन मेन लाइन पर ट्रेन कोच नंबर 64419 (NZM-GZB EMU) आज दोपहर 4:10 बजे पटरी से उतर गई. उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में कोई घायल या मृतक नहीं हुआ है, जो देश के लिए एक राहत की बात है.
हादसे के बाद तुरंत मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है और रेल मार्ग जल्द ही सामान्य कर दिया गया. यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के शोक में डूबा हुआ है, जहां करीब 250 लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़े: Mumbra Train Accident Update: मुंब्रा ट्रेन हादसा मामले में सेंट्रल रेलवे की सफाई, 13 घायल, किसी की मौत नहीं, सभी पहलुओं पर जांच जारी; VIDEO
अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद देशमे एक साथ इतने लोगों की जान जानें से मातम फैला हैं. हर कोई हादसे में जान गंवाने वाले को श्रधांजली दे रहे हैं