Rohit Sharma's Reaction to Internet's New Obsession: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा अब इंटरनेट की नई सनक बन चुकी लैबुबू डॉल्स के मालिक बन गए हैं. 38 वर्षीय रोहित, जो हाल ही में इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं, ने अपने अकाउंट पर लैबुबू डॉल्स के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे कई डॉल्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस पोस्ट की सबसे खास बात रही उसका कैप्शन. रोहित ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "मेरी बेटियों ने मुझे इन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन मुझे अब भी समझ नहीं आया." यह मजेदार कैप्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि लैबुबू डॉल्स मशहूर हांगकांग के कलाकार और इलस्ट्रेटर कासिंग लुंग द्वारा डिजाइन की गई कलेक्टेबल टॉयज़ हैं. शरारती चेहरे और अनोखे स्टाइल के चलते ये डॉल्स दुनियाभर के आर्ट टॉय कलेक्टर्स के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुकी हैं।रोहित शर्मा की इस क्यूट पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया है. साल 2015 में रितिका सजदेह से शादी करने वाले रोहित दो बच्चों के पिता हैं-बेटी समायरा (2018 में जन्मी) और बेटे आहान (नवंबर 2024 में जन्मे). माना जा रहा है कि यह डॉल्स शायद उनके बच्चों की पसंद हैं, जिनके चलते रोहित का इनसे सामना हुआ. हालांकि, रोहित की मासूमियत भरी यह पोस्ट यह साबित करती है कि वह मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी दिल जीतने का हुनर रखते हैं. यह भी पढ़े: AUS vs SA, ICC WTC 2025 Final: संकट में चमके ब्यू वेबस्टर, 72 रनों की जुझारू पारी पर रिकी पोंटिंग ने की दिल खोलकर तारीफ

 

रोहित शर्मा ने शेयर की लैबुबू डॉल्स की तस्वीर:

Rohit Sharma IG Story (Photo Credits: rohitsharma45)

(SocialLY के साथ पाएं लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. यहां आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी मिलेगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट लेटेस्टली के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.)