Strawberry Moon: आज रात दिखने वाला है 'स्ट्रॉबेरी मून', नोट कर लें टाइमिंग, फिर 2043 तक नहीं दिखेगा ऐसा चांद
Representational Image | Unplash

Strawberry Moon: आज की रात बेहद आसमान में चांद के दीदार जरूर करें क्यों की आज स्ट्रॉबेरी मून (Strawberry Moon 2025) नजर आने वाला है. अब स्ट्रॉबेरी मून का नाम सुनकर सबसे पहली चीज दिमाग में आती है कि क्या चांद गुलाबी रंग का दिखाई देगा? इसका जवाब है नहीं. दरअसल हर साल जून महीने की पूर्णिमा को जो पूर्ण चंद्रमा दिखता है, उसे "स्ट्रॉबेरी मून" कहा जाता है. यह नाम कोई कल्पना नहीं बल्कि अमेरिका की पुरानी परंपराओं से जुड़ा हुआ है. उत्तरी अमेरिका की अल्गोंक्विन जनजाति ने इस समय को स्ट्रॉबेरी की फसल काटने का समय माना और इसलिए इस चंद्रमा का नाम “स्ट्रॉबेरी मून” रखा. इसका रंग गुलाबी नहीं होता, लेकिन यह नाम गर्मी के मौसम की शुरुआत और फलों की बहार का प्रतीक माना जाता है.

अंतरिक्ष से रहस्यमयी वस्तु हर 44 मिनट में पृथ्वी को भेजती है रेडियो और एक्स-रे सिग्नल, वैज्ञानिक भी हैरान.

स्ट्रॉबेरी मून को हॉट मून भी कहा जाता है, क्योंकि यह घटना गर्मी में होती है. इसे रोज मून भी कहा जाता है, क्योंकि इस समय दुनियाभर में कई स्थानों पर गुलाब की फसल होती है. यह चंद्रमा रोमांच और खूबसूरती से भरा होगा और साथ ही खगोल प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर भी है. इस चंद्रमा को देखने का यह दुर्लभ मौका फिर 18 साल बाद मिलेगा.

क्यों है आज का स्ट्रॉबेरी मून खास?

इस साल का स्ट्रॉबेरी मून सिर्फ एक सामान्य पूर्णिमा नहीं है, बल्कि यह "सुपरमून" और "माइक्रोमून" दोनों का अनोखा मेल है. सुपरमून तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी के सबसे नजदीक होता है, जिससे वह बड़ा और चमकदार दिखाई देता है. वहीं, कुछ खगोलविद इसे माइक्रोमून भी कह रहे हैं क्योंकि यह अपनी सामान्य दूरी से थोड़ा दूर रहेगा, जिससे इसका आकार थोड़ा छोटा लगेगा. इस विरोधाभास के बावजूद, आज रात चंद्रमा का दृश्य अत्यंत आकर्षक होगा.

इस साल चंद्रमा पृथ्वी से सबसे अधिक दूरी पर होगा, जिसके वजह से यह सामान्य से छोटा और नीचा दिखेगा. यह घटना हर 18.6 साल में एक बार घटती है और अब ऐसा चांद 2043 में ही दिखेगा. यह मौका खगोलीय घटनाओं में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए एक दुर्लभ अनुभव हो सकता है.

कब और कहां देखें स्ट्रॉबेरी मून?

भारतीय समयानुसार, स्ट्रॉबेरी मून आज 11 जून को सूर्यास्त के बाद दिखाई देगा. यह दक्षिण-पूर्व दिशा में नजर आएगा और लगभग शाम 7 बजे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों में देखा जा सकेगा. मौसम विभाग के अनुसार, भारत के अधिकतर हिस्सों में आसमान साफ रहने की संभावना है, जिससे चांद का शानदार नजारा बिना किसी रुकावट के देखा जा सकता है.

कहां से देखें स्ट्रॉबेरी मून

अगर आप स्ट्रॉबेरी मून का अद्भुत दृश्य देखना चाहते हैं, तो शहर की रोशनी से दूर खुले स्थान का चयन करें. छत, पार्क या मैदान जैसी जगहें आदर्श होंगी. कम रोशनी वाले स्थानों से चांद और ज्यादा साफ नजर आएगा. बेहतर तरीके से चांद को देखने के लिए आप दूरबीन या टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर सकते हैं.