CID 2: भारतीय टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाला क्राइम शो CID एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है एपिसोड 49 में दया (दयानंद शेट्टी) और इंस्पेक्टर श्रेया (जानवी छेड़ा) का पुनर्मिलन, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. शो के इस भावुक दृश्य ने पुराने दर्शकों की यादें ताजा कर दी हैं और एक नई बहस छेड़ दी है... क्या अब 'दया की अधूरी कहानी' पूरी होगी? दया और श्रेया का रीयूनियन सीन इसके साथ ही दोनों के कई क्लिप्स सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
भावनाओं से भरा दया और श्रेया का सीन
एपिसोड में जब दया की नजर श्रेया और उसकी बेटी पर पड़ती है, तो वह भावुक हो जाते हैं. वह बच्ची को अपनी बाहों में उठाते हैं और कुछ देर तक उसे निहारते रहते हैं. यह वही बच्ची है जो जन्म के कुछ समय बाद ही अगवा हो गई थी. पूरे CID ऑफिस के सामने यह दृश्य घटता है और श्रेया कहती हैं, “तुम सबसे मिलकर अच्छा लगा… इतने सालों बाद.” इस सीन ने फैन्स की आंखें नम कर दीं.
दया और श्रेया का इमोशनल रीयूनियन
Nobody knew what to say when Shreya walked into the bureau 🥹
And the way everyone stared at Daya - priceless 😭😂
Let’s be real, even the audience was holding their breath for Daya’s reaction first! 😂🔥#CID #CID2 pic.twitter.com/KuYEbvdDFC
— IndiaPulse: News & Trends (@IndiaPulseNow) June 8, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दया श्रेया का रीयूनियन सीन
Every #Cid lover these days, BTW why Iam feeling good to See this 😄#kuch to gadbad hai daya 😁😁 pic.twitter.com/fiiTo8c9Lo
— Speak Soul by Winnie (@IamVanitawinnie) June 9, 2025
सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं
जैसे ही यह एपिसोड ऑनएयर हुआ, फैंस ने इंस्टाग्राम और रेडिट पर क्लिप्स और स्क्रीनशॉट्स शेयर करना शुरू कर दिए. एक फैन ने रेडिट पर लिखा, "मैं नहीं जानता कि श्रेया का रोल अब फुल टाइम होगा या सिर्फ कैमियो, लेकिन अब इन दोनों की शादी हो जानी चाहिए!" दूसरे ने कहा, "ये सीन देखकर रोना आ गया, ये एक प्यारा परिवार लग रहा है."
दया श्रेया की कहानी में ट्विस्ट
ACP Sir asked Daya to spend some time with shreya & Mihika😭😂❤️🤌
Makers should atleast clarify if Shreya will join #CID or not & also what abt her husband?We r literally clueless abt him
I don't understand why makers keep jumping to new tracks without a proper closure🤧 #CID2 pic.twitter.com/NH5x9MtbVV
— ѕняυтιкαᝰ✰ (@floral_xnightz) June 8, 2025
इंस्टाग्राम रील पर एक कमेंट में लिखा गया "CID नहीं अब है Daya की अधूरी कहानी" तो वहीं एक अन्य यूज़र ने इसे “CID: एक प्रेम कथा” नाम तक दे दिया.
CID 2 की उलझती कहानी में नए मोड़
CID का दूसरा सीजन कई बड़े ट्विस्ट लेकर आया है. शुरुआत में शो अपने पहले सीजन की लोकप्रियता तक नहीं पहुंच पा रहा था, लेकिन ACP प्रद्युम्न की मौत, ACP आयुष्मान (पार्थ समथान) की एंट्री और फिर अचानक एग्जिट, जैसे ट्विस्ट ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी. अब प्रद्युम्न की वापसी और श्रेया की मौजूदगी से दर्शकों की उम्मीदें फिर से जाग उठी हैं.
श्रेया रहेगी या फिर बस एक कैमियो?
सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या श्रेया CID में दोबारा स्थायी रूप से लौट आई हैं या यह सिर्फ एक स्पेशल अपीयरेंस था? फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अब दया और श्रेया के बीच अधूरी कहानी को एक खूबसूरत अंजाम मिले. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि अगर यह कैमियो है, तो कम से कम कहानी को ठीक से क्लोज़ किया जाना चाहिए.
कहां देख सकते हैं CID?
CID शो को बी.पी. सिंह ने क्रिएट किया है और इसे प्रदीप उप्पूर के साथ प्रोड्यूस किया गया है. यह शो अब Sony TV, SonyLIV और Netflix पर स्ट्रीम किया जा रहा है.













QuickLY