Viral Video: हैदराबाद के संध्या थिएटर की पार्किंग में दिखाई दिया सांप, सर्पमित्रों ने किया रेस्क्यू, सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने
Credit-(X,@TeluguScribe)

हैदराबाद, तेलंगाना: शहर के एक लोकप्रिय थिएटर की पार्किंग में बड़ा सांप के दिखाई देने से हड़कंप मच गया. यह घटना जब कैमरे में कैद हुई तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बड़ा सांप पार्किंग एरिया में रेंग रहा है, जिससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई.हालांकि यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, लेकिन थिएटर प्रबंधन के मुताबिक यह घटना करीब चार महीने पहले की है. जैसे ही यह वीडियो फिर से सामने आया, सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में जानकारी लेने लगे और थिएटर परिसर को लेकर अफवाहों का दौर शुरू हो गया.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @TeluguScribe नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Cobra Rescue in Navi Mumbai: नवी मुंबई के न्हावा गांव में नेवी मर्चेंट ने किया कोबरा सांप का रेस्क्यू, पानी पिलाया और जंगल में जाकर छोड़ा (Watch Video)

थिएटर के पार्किंग से सांप का किया रेस्क्यू

रेस्क्यू ऑपरेशन कर सांप को पकड़ा

वीडियो में एक शख्स को देखा जा सकता है जो लोहे की पाइप से सांप को निकालकर उसकी पूंछ पकड़ता है. काफी मशक्कत के बाद वह शख्स सांप को एक बैग में डालने में सफल होता है.इस दौरान आसपास मौजूद लोग घबराए हुए नजर आते हैं.

थिएटर मैनेजमेंट  ने दी सफाई

इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए संध्या थिएटर के प्रतिनिधि ने स्थानीय मीडिया को बताया'यह वीडियो हाल का नहीं है, बल्कि चार महीने पुराना है. घटना के तुरंत बाद हमने ‘स्नेक सोसाइटी’ को सूचना दी थी. एक प्रशिक्षित वॉलंटियर ने मौके पर आकर सांप को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया.उन्होंने यह भी बताया कि सांप को वन विभाग की अनुमति से जंगल में छोड़ दिया गया और किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.