Cobra Rescue in Navi Mumbai: नवी मुंबई के न्हावा गांव में नेवी मर्चेंट ने किया कोबरा सांप का रेस्क्यू, पानी पिलाया और जंगल में जाकर छोड़ा (Watch Video)
Credit-(X,@fpjindia)

Cobra Rescue in Navi Mumbai: नवी मुंबई के न्हावा गांव में नेवी मर्चेंट के रूप में कार्यरत वैभव म्हात्रे ने अपने घर के आंगन से गार्डन की जाली में फंसे एक कोबरा सांप को रेस्क्यू किया और इसके बाद इसे सही सलामत जंगल में छोड़ा. वैभव साल 2014 से मर्चेंट नेवी में कार्यरत है. करीब 9 महीने पहले वे जॉर्जटाउन, गुयाना की यात्रा पर गए हुए थे. उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने के बाद सिंगापुर से वे अपने नवी मुंबई के गांव पहुंचे थे.

वैभव मर्चेंट नेवी में नौकरी तो करते है इसके साथ ही वे सर्प मित्र भी है और उन्होंने अभी तक कई सांपों को जीवनदान दिया है. इस स्टोरी को THE FREE PRESS JOURNAL ने पब्लिश्ड किया है. इस दौरान जब वे घर पहुंचे तो उनकी मां ने उन्हें सुबह जगाया और बताया कि उनके आंगन में एक कोबरा सांप नेट में फंस गया है.ये भी पढ़े:Woman Rescues Huge Snake: बहादुर महिला ने जाल में फंसे सांप तालाब से किया रेस्क्यू, नेट काटकर सिर को निकाला

कोबरा सांप का किया रेस्क्यू

नेट में फंसा था कोबरा सांप

वैभव जब नीचे गए तो उन्हें नेट के बीच में कोबरा सांप फंसा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद उन्होंने नेट को काटा और सांप को रेस्क्यू किया, सांप इस दौरान घायल भी हुआ था. तो उन्होंने सांप को पानी भी पिलाया और उसके सिर पर भी पानी डाला. वैभव ने बताया कि सांप पानी पीते है. वैभव का कहना है की वे साल 2014 से सांपों को बचा रहे है और सांपों के स्वभाव के बारे में वह काफी जानते है, उनका कहना है की जब तक खतरा महसूस न हो, सांप किसी के पीछे नहीं पड़ते है.

सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ा

इस सांप को पकड़ने के बाद उन्होंने इसे एक हवादार डिब्बे में बंद किया और इसके बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया. वैभव ने इस दौरान पर्यावरण बचाने पर भी जोर दिया. उनका कहना है कि वनों की कटाई के कारण वन्यजीव अपना जंगल छोड़कर इंसानी आवासों तक पहुंच जाते है. इसलिए उन्होंने प्रकृति की रक्षा करने के लोगों से अपील भी की है.