Ahmedabad Plane Crash: एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 क्रैश हुयी जिसमे 242 यात्रियों में 169 भारतीय, एयर इंडिया ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

अहमदाबाद, 12 जून : गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 अहमदाबाद में क्रैश हो गई. इसकी पुष्टि एयर इंडिया ने की है. इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. हादसे के बाद पैसेंजर्स के बारे में जानकारी के लिए एयर इंडिया की तरफ से हॉट लाइन नंबर 1800 5691 444 जारी की गई है. इस नंबर पर यात्रियों से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.

एयर इंडिया ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर जारी बयान में फ्लाइट संख्या एआई171 के क्रैश होने की पुष्टि की है. बयान में कहा गया है, "अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. विमान में 242 यात्री सवार थे, इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कैनेडियन और 7 पुर्तगाली थे." घायलों को नजदीक के अस्पताल में ले जाया जा रहा है. एयर इंडिया ने हादसे के बाद अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स की प्रोफाइल पिक और बैक ग्राउंड ब्लैक कर दी है. यह भी पढ़ें : Air India Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे में 120 से अधिक मौतों की आशंका, MayDay कॉल के बाद टूटा फ्लाइट का संपर्क

एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने विमान हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा, "मैं दुख के साथ पुष्टि करता हूं कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, दुखद हादसे का शिकार हो गई. हमारी शोक संवेदनाएं त्रासदी से प्रभावित लोगों के परिवारों और प्रियजनों के साथ हैं. हमारा मुख्य ध्यान प्रभावित लोगों और उनके परिवारों को सहायता प्रदान करने पर है. हम आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और प्रभावित लोगों को आवश्यक सहायता व देखभाल प्रदान कर रहे हैं."

उन्होंने कहा, "जैसे-जैसे हमें और सत्यापित जानकारी मिलेगी, हम उसे साझा करेंगे. परिवारों के लिए जानकारी उपलब्ध कराने के लिए सहायता टीम गठित की गई है." नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कंट्रोल स्थापित किया है. मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा है, "हम त्वरित प्रतिक्रिया और सभी प्रभावितों को पूर्ण सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध हैं." नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी नंबर है- 011-24610843 | 9650391859