गुरुवार, 12 जून 2025 को दोपहर 1:39 बजे, अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरते ही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 मेघाणीनगर के रिहायशी इलाके में क्रैश हो गई. हादसे के समय फ्लाइट में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 क्रू सदस्य शामिल थे. प्लेन के उड़ान भरते ही ‘Mayday’ कॉल यानी इमरजेंसी की स्थिति का अंतरराष्ट्रीय संकेत दिया गया. यह कॉल पायलट्स द्वारा विमान में जानलेवा समस्या के दौरान दी जाती है.
DGCA के अनुसार, ‘Mayday’ कॉल के बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क टूट गया और इसके कुछ सेकंड बाद विमान का रडार से संपर्क भी खत्म हो गया.
अब तक 120 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है. मौके पर फायर ब्रिगेड, NDRF और BMC की टीमें पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य जारी है. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
कई देशों के नागरिक थे सवार
एयर इंडिया ने बताया कि इस विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई यात्री मौजूद थे. विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर मॉडल का था और इसे कैप्टन सुमीत सभरवाल और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर उड़ा रहे थे.
विजय रूपाणी का नाम भी यात्रियों की सूची में
हादसे के बाद सामने आई लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का नाम भी देखा गया है, जिससे राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भी हलचल मच गई है. हालांकि उनकी स्थिति के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सरकार और एअर इंडिया की ओर से यात्रियों के परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं, ताकि लोग अपने प्रियजनों की जानकारी ले सकें.
कैसे हुआ हादसा: चश्मदीदों की आंखों देखा हाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान अचानक से तेज आवाज और कंपन के साथ एक रिहायशी इमारत पर गिरा. कुछ ही सेकंड में गहरा काला धुआं आसमान में छा गया. वीडियो फुटेज में दिखा कि विमान का एक बड़ा हिस्सा एक मकान की छत पर गिरा था. इससे आसपास की कई इमारतों को नुकसान हुआ और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए.
फ्लाइट रडार और तकनीकी जानकारी
Flightradar24 नामक रियल टाइम एयर ट्रैफिक मॉनिटरिंग वेबसाइट ने पुष्टि की है कि विमान से अंतिम सिग्नल टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही प्राप्त हुआ था. यह साफ संकेत है कि कुछ ही समय में विमान ने नियंत्रण खो दिया.
एयर इंडिया ने क्या कहा?
एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान में कहा, "फ्लाइट AI171 आज अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान के दौरान एक हादसे का शिकार हुई है. हम विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही सार्वजनिक करेंगे." एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल की डिस्प्ले फोटो और कवर इमेज को ब्लैक कर दिया है, जो इस गहरे दुख का प्रतीक है.













QuickLY