
गुजरात के अहमदाबाद में आज एक बड़ा हादसा हो गया है, जब एयर इंडिया (Air India) का एक यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद मेघानी इलाके में रिहायशी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान लंदन जा रहा था और टेकऑफ़ के करीब 10 मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया. विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें क्रू मेंबर्स भी शामिल थे.
हादसे की जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें, कई एंबुलेंस और एयर एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और झुलसे व घायल यात्रियों को फौरन अस्पताल भेजा गया है. जान-माल की पूरी स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है.
शेयर बाजार में मचा हड़कंप
विमान हादसे की खबर सामने आते ही भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. एयर इंडिया टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी है, इसलिए इस हादसे का सीधा असर टाटा ग्रुप की कंपनियों के शेयरों पर पड़ा है, देखते ही देखते सभी बड़े शेयर धड़ाम हो गए.
टाटा ग्रुप के प्रमुख शेयरों की गिरावट:
टाटा मोटर्स (Tata Motors): 3% से ज्यादा गिरा
टाटा स्टील (Tata Steel): 3% की गिरावट
टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals): 3% नीचे
टाटा कंज्यूमर (Tata Consumer): 2% से ज्यादा
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉर्पोरेशन (Tata Investment Corporation): 4% की भारी गिरावट
टीसीएस (TCS), टाटा पावर (Tata Power), टाटा कम्युनिकेशन (Tata Communication), इंडियन होटल (Indian Hotel) आदि में भी 1-2% की गिरावट दर्ज की गई है.
सेंसेक्स और निफ्टी की हालत
गुरुवार यानी 12 जून को सेंसेक्स करीब 1,000 अंकों की गिरावट के साथ 81,531.93 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 301.15 अंकों की गिरावट के साथ 24,840.25 पर बंद हुआ. इससे टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), टाटा मोटर्स (Tata Motors), इंफोसिस (Infosys) और इटर्नल (Eternal) जैसे बड़े शेयरों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है.
हादसे की वजह?
प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक, टेकऑफ़ के दौरान विमान का पिछला हिस्सा एक पेड़ से टकरा गया, जिससे यह नियंत्रण खो बैठा और रिहायशी इलाके में जा गिरा. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, और विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है. इस घटना ने ना सिर्फ एविएशन सेक्टर (Aviation sector) बल्कि टाटा ग्रुप की बाजार छवि पर भी गंभीर असर डाला है.