Demand for re-polls in Haryana: हरियाणा की 20 विधानसभा सीटों पर फिर से चुनाव कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिकाकर्ताओं ने चुनाव परिणामों में गड़बड़ियों और इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) में खामियों का आरोप लगाया है. यह याचिका प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने वकील नरेंद्र मिश्रा के माध्यम से दाखिल की है. याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग (ECI) ने चुनावों को ईवीएम की सटीकता के आधार पर निष्पक्ष घोषित किया था, लेकिन कई ईवीएम मशीनों में बैटरी क्षमता को लेकर संदिग्ध परिणाम सामने आए.
'कुछ मशीनें 99% बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं, जबकि कुछ 60-70% बैटरी क्षमता पर थीं. याचिकाकर्ताओं के अनुसार, ऐसी गड़बड़ियां एक ही मतदान केंद्र पर इस्तेमाल की गईं ईवीएम में पाई गईं.'
इससे पहले भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (INC) ने इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन कई स्थानों पर इसका कोई जवाब नहीं मिला. याचिका में यह भी कहा गया है कि चुनाव आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत की जानकारी में भी कमियां थीं. चुनाव परिणाम के दिन मतदान प्रतिशत को कई बार अपडेट किया गया, लेकिन इसके बीच में डेटा में बदलाव देखे गए, जो संदेह पैदा करते हैं.
याचिकाकर्ताओं का कहना है कि 99% से 70% बैटरी चार्ज वाली ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी हो सकती है और इन मशीनों में अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि हरियाणा के संदिग्ध 20 विधानसभा क्षेत्रों में पुनः चुनाव कराए जाएं. साथ ही, चुनाव आयोग से सभी मतदान डेटा को सार्वजनिक करने और ईवीएम मशीनों को सुरक्षित रखने का निर्देश देने की भी अपील की गई है.