नई दिल्ली: देशभर में लोकसभा (Lok Sabha Elections 2019) की 542 संसदीय सीटों पर मतगणना जारी है. अब तक के आए रुझानों में बीजेपी के दोबारा सत्ता में वापसी के संकेत मिल रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतगणना में शुरुआती रुझानों में बीजेपी 300 सीटों पर और कांग्रेस 50 सीटों पर आगे चल रही है.
चुनाव आयोग के अनुसार देश में सात चरणों में हुए चुनाव में द्रमुक (DMK) 23 सीटों पर, जद (यू) 15 सीटों पर, तृणमूल कांग्रेस 22 सीटों पर, बसपा 11 सीटों पर और उसकी सहयोगी समाजवादी पार्टी आठ सीटों पर आगे चल रही है. टेलीविजन चैनल बीजेपी गठबंधन को 346 सीटों पर आगे दिखा रहे हैं. जबकि कांग्रेस गठबंधन 74 सीटों पर लीड कर है.
देशभर में आगे चल रहे है नेताओं के नाम-
शुरुआती रुझानों में पीएम मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के संकेत मिलने के साथ ही देश भर में बीजेपी के पार्टी कार्यालयों में जश्न की तैयारी जारी है. दिलचस्प बात यह है कि सत्तारूढ़ दल की बढ़त के संकेत एग्जिट पोल के नतीजों से मेल खा रहे हैं. जिसमें बीजेपी नीत एनडीए (NDA) को सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकडे़ से कहीं अधिक सीटें मिलना बताया गया था.
बीजेपी-
आयोग ने देश में 4000 से अधिक मतगणना केन्द्र बनाये हैं. मतगणना केन्द्रों से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ऑनलाइन सिस्टम के जरिये मतगणना के रुझानों को अपडेट करेंगे. इस बीच चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम घोषित होने में देर होने की आशंका से बचने के लिये इस बार डाक मतपत्रों और ईवीएम के मतों की गिनती एक साथ कराने का फैसला किया है.
कांग्रेस-
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार संसदीय चुनाव में पंजीकृत 90.99 करोड़ मतदाताओं में से करीब 67.11 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. भारतीय संसदीय चुनाव में यह अब तक का सर्वाधिक मतदान है. लोकसभा चुनाव में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के परिणामों का मिलान पेपर ट्रेल मशीनों से निकलने वाली पर्चियों से किया जाएगा. यह मिलान प्रति विधानसभा क्षेत्र में पांच मतदान केंद्रों में होगा.